[ad_1]
Last Updated:
रोहित शर्मा ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद साथी खिलाड़ियों और आईसीसी चेयरमैन जय शाह के साथ जश्न मनाया. फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर भारत ने लगातार दूसरी आईसीसी ट्रॉफी जीती.

आईसीसी चेयरमैन जय शाह के साथ भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को बिंदास होकर मन की करने के लिए जाना जाता है. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया को चैंपियन बनाने के बाद जैसा जश्न उन्होंने मनाया वो देखने लायक था. साथी खिलाड़ियों के साथ ट्रॉफी जीतने की खुशी साझा की और उन्होंने आईसीसी प्रेसिडेंट तक को नहीं छोड़ा. जय शाह रोहित शर्मा को मना करते रहे लेकिन उन्होंने हाथ पकड़कर उनको भी नचाया.
भारत ने रविवार को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ रोमांचक जीत दर्ज करते हुए लगातार दूसरी आईसीसी ट्रॉफी जीती. पिछले साल जून में आईसीसी टी20 विश्व कप जीतने वाले कप्तान रोहित शर्मा ने भारत को चैंपियंस ट्रॉफी का विजेता बनाया. फाइनल में टॉस हारकर गेंदबाजी करते हुए टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट पर 251 रन पर रोकने में कामयाबी हासिल की. लक्ष्य का पीछा करते हुए कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार फिफ्टी जमाई. शतक की तरफ बढ़ रहे कप्तान ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में 76 रन पर अपना विकेट गंवाया. श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या और केएल राहुल ने आखिर में आकर भारत को जीत तक पहुंचया.
[ad_2]
Source link