[ad_1]
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा क्या भुल्लकड़ हैं? हिटमैन क्या बार बार हवाई अपना सामान भूल जाते हैं.पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक का कहना है कि 2023 के वर्ल्ड कप में रोहित अपना नया आईफोन फ्लाइट में भूल गए थे जिसके बाद बाबर आजम ने उनकी मदद की.पाकिस्तानी ओपनर ने पॉडकास्ट में महिला एंकर से कहा कि आप उससे नहीं मिली हैं, वह एक अलग लेवल का पर्सनेलिटी है. रोहित इस समय ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया की अगुआई कर रहे हैं जहां भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से सीरीज का चौथा टेस्ट मैच खेलने की तैयारी कर रही है. 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर है जबकि चौथा टेस् 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा.
इमाम उल हक (Imam Ul Haq) ने पॉडकास्ट में कहा, ‘वो (रोहित शर्मा) सारी चीज ढूढ़ता है कहां अपनी बेल्ट रखी थी, कहां अपने शूज रखे थे, किसको मैसेज किया था, किसको फोन किया था.ओह माय गॉड, वो एक अलग लेवल की पर्सनेलिटी है. वो पूरा भूल जाता है अपनी ग्लव्स कहा रखी है, अपनी बैट कहा रखी है.’
कैप्टन फोटोशूट में रोहित प्लेन में भूल गए थे नया आईफोन
इमाम ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड 2023 के कैप्टन फोटोशूट का वाकया याद किया.पाकिस्तानी ओपनर ने कहा कि बाबर आजम ने एक बार रोहित का नया आईफोन और एयरपॉड्स को लौटाया जो वह फ्लाइट में भूल गए थे. इमाम ने कहा, ‘बाबर (Babar Azam) मुझे एक किस्सा बता रहा था कि हम फोटोशूट के वक्त प्लेन में थे तब हम (बाबर) और रोहित बात रहे थे. तब उसने आईफोन प्लेन में छोड़ा, फिर एयरपॉडस छोड़े, हर दूसरे मिनट पे ववो अपने को ही गाली देगा की यार क्या है यार, मैं उसका फोन दो दफा उठा र दिया और बोला रोहित भाई ये लो, कभी उसके मैनेजर का कॉल आता है कि उसके एयरपॉड्स छूट गए, वो बहुत भूलता है चीजें.’
भारत-पाकिस्तान न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेंगे
भारत और पाकिस्तान की टीमें आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेंगी. आईसीसी ने गुरुवार को कंफर्म कर दिया. भारत और पाकिस्तान की टीमें 2024-2027 तक आईसीसी के किसी टूर्नामेंट में अपने सभी मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेंगे. भारतीय टीम अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी के अपने मैच दुबई में खेल सकती है.बीसीसीआई ने पहले ही पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया है.
Tags: Babar Azam, Rohit sharma
FIRST PUBLISHED : December 20, 2024, 21:12 IST
[ad_2]
Source link