[ad_1]
Last Updated:
रोहित शर्मा ने जिस अंदाज मो न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने चारों स्पिनर का इस्तेमाल किया उससे ये चर्चा एक बार फिर गर्म हो गई है कि क्या कप्तान रोहित बल्लेबाज रोहित पर हावी पड़ रहे है. तीनों फॉर्मेट में कप्तानी करते ह…और पढ़ें

सेमीफाइनल में रोहित की बतौर कप्तान टीम को ज्यादा जरूरत या बतौर बल्लेबाज ?
नई दिल्ली. युद्ध जीतने के लिए जैसे एक कुशल सेनापति का होना बहुत जरूरी होता है उसी तरह मैदान पर फतेह हासिल करने के लिए एक अच्छे लीडर या कप्तान की जरूरत होती है. भारतीय टीम इस मामले में भाग्यशाली है कि उनके पास एक ऐसा कप्तान है जो टॉस नहीं मैच जीतने में यकीन रखता है . एक ऐसा कप्तान जो टीम को साथ लेकर विजयपथ पर निकलता है और हर हाल में मंजिल पाने की कोशिश करता है. वो कप्तान जिसको पता है कि उसके पास कैसे असलहे है और उनका इस्तेमाल कब करना है.
रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीता. वहीं, अब भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के सेमी फाइनल में पहुंच चुकी है. भारतीय टीम के सामने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया होगी. बहरहाल, क्या रोहित शर्मा कप्तान के तौर पर टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद चैंपियंस ट्रॉफी जीतने में कामयाब होंगे? कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा के रिकॉर्ड क्या कहते हैं? अब तक रोहित शर्मा ने 140 मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है. जिसमें भारत ने 101 मैच जीते हैं. जबकि भारत को 33 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. इसके अलावा 3 मैच ड्रॉ रहे हैं.
वनडे में रोहित की रंगबाजी
न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी कप्तानी की धाक जमा चुके रोहित शर्मा एक बार फिर चर्चा में है. किवी टीम के खिलाफ रोहित ने जैसे अपने चारों स्पिनर का इस्तेमाल किया उसे देखकर क्रिकेट पंडित उनकी तारीफों के कसीदें पढ़ रहे है . आंकड़े भी यही बताते है कि वनडे क्रिकेट में रोहित शानदार कप्तान है. रोहित ने 54 वनडे मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की है. जिसमें भारत ने 40 वनडे जीते हैं. जबकि 12 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. इस फॉर्मेट में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने 74.07 फीसदी मैच जीते हैं. रोहित शर्मा ने 22 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है. जिसमें टीम इंडिया ने 12 टेस्ट जीते हैं. साथ ही 9 टेस्ट मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. इसके अलावा 3 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं. इस फॉर्मेट में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने अपने 50 फीसदी मैच जीते. रोहित के जीत का प्रतिशत ये बताता है कि वो बतौर कप्तान सेमीफाइनल में क्या कर सकते है.
टी20 में भी था हिटमैन का टशन
2024 मे टी-20 वर्ल्ड कप जिताने वाले रोहित शर्मा ने वनडे और टेस्ट मैचों के अलावा 62 टी20 इंटरनेशनल मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है. इस फॉर्मेट में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत को 49 जीत मिली. जबकि टीम इंडिया को 12 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. इसके अलावा एक मैच टाई पर खत्म हुआ. इस फॉर्मेट में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने 74.41 फीसदी मैच जीते. अब यह देखना बहुत दिलचस्प होगा कि क्या रोहित शर्मा कप्तान के तौर पर चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने में कामयाब होते हैं या नहीं , इससे पहले रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रच दिया था. महेन्द्र सिंह धोनी के बाद रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बने. और अब मौका है कि वो धोनी के बाद टी-20 के साथ चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाले भी कप्तान बने.
New Delhi,Delhi
March 03, 2025, 17:47 IST
[ad_2]
Source link