[ad_1]
Last Updated:
रोहित शर्मा को इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी को लंबा इंतजार करना होगा. रोहित ने हाल में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा.इससे पहले वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके थे. वह अब वनडे क्रिकेट में दिखाई देंगे. भ…और पढ़ें

रोहित शर्मा अगस्त में वनडे के जरिए करेंगे इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी.
हाइलाइट्स
- रोहित बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में करेंगे वापसी
- भारत का बांग्लादेश दौरा 17 अगस्त से शुरू होगा
- भारतीय टीम बांग्लादेश में 3 वनडे खेलेगी
नई दिल्ली. रोहित शर्मा को इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के लिए अगस्त तक का इंतजार करना पड़ेगा. हिटमैन ने हाल में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था. इससे पहले वह टी20 इंटरेशनल क्रिकेट को भी अलविदा कह चुके हैं. रोहित भारत के लिए अब सिर्फ वनडे क्रिकेट खेलेंगे. भारतीय टीम अगले महीने इंग्लैंड का दौरा करेगी.लेकिन इस दौरे पर रोहित टीम के साथ नहीं होंगे.क्योंकि टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इस दौरे में वनडे और टी20 सीरीज नहीं होंगी. ऐसे में रोहित को अगस्त तक का इंतजार करना होगा जब भारतीय टीम बांग्लादेश के दौरे पर जाएगी. रोहित मौजूदा समय में आईपीएल में खेल रहे हैं.
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इंग्लैंड दौरे से ऐन पहले टेस्ट से संन्यास का ऐलान कर हैरान कर दिया. भारतीय टीम को इंग्लैंड के बाद बांग्लादेश (IND vs BAN) का दौरा करना है जहां 3 वनडे और इतने ही टी20 मैच खेले जाएंगे. रोहित बांगलादेश के खिलाफ वनडे सीरीज खेलते हुए दिखाई देंगे. वह इस सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे. हिटमैन वनडे क्रिकेट 2027 वर्ल्ड कप तक खेलना चाहते हैं. वह वनडे विश्व कप जीतना चाहते हैं.रोहित के बचपन के कोच दिनेश लाड भी कह चुके हैं कि रोहित की नजर में वो वनडे विश्व कप की ट्रॉफी है जो वह जो वह हासिल करना चाहते हैं.
आज रात आ सकता है आईपीएल का नया शेड्यूल, 25 की बजाय 30 मई को खेला जाएगा फाइनल! 3 वेन्यू भी तय
IPL 2025 Restart Live Updates: आरसीबी- एलएसजी मुकाबले से दोबारा शुरू हो सकता है आईपीएल
17 अगस्त को खेला जाएगा भारत बांग्लादेश पहला वनडे
भारतीय टीम का बांग्लादेश का दौरान 17 अगस्त से शुरू होगा. सीरीज का पहला वनडे ढाका के शेर ए बांग्ला स्टेडियम में खेला जाएगा जबकि दूसरा वनडे मैच 20 अगस्त को इसी वेन्यू पर होगा. सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे मैच 23 अगस्त को चटगांव में खेला जाएगा. इसके बाद टी20 सीरीज खेली जाएगी. टी20 में रोहित टीम के साथ नहीं होंगे.
भारत बांग्लादेश वनडे, टी20 हेड टू हेड
भारत बनाम बांग्लादेश पहला और दूसरा वनडे मैच भारतीय समय के मुताबिक सुबह 9:30 बजे से खेला जाएगा जबकि तीसरा वनडे भी इसी समय पर आयोजित होगा. भारत और बांग्लादेश के बीच 42 वनडे खेले जा चुके हैं जहां भारत ने 33 मैच जीते हैं जबकि बांग्लादेश के खाते में 8 जीत दर्ज है. एक वनडे में कोई नतीजा नहीं निकल सका है. टी20 में दोनों टीमें 17 बार टकराई हैं जहां 16 में भारत विजयी रहा है जबकि एक मैच बांग्लादेश ने जीता है. भारतीय टीम पहली बार टी20 सीरीज बांग्लादेश में खेलेगी.

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें
[ad_2]
Source link