Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

रोहित शर्मा के माइंडसेट को लेकर मुंबई इंडियंस के हेड कोच महेला जयवर्धन ने बयान दिया है. जयवर्धने ने कहा है कि खराब फॉर्म में होने के बावजूद रोहित ने आईपीएल में अपना रवैया नहीं बदला. वो उसी इंटेट के साथ खेल रहे …और पढ़ें

रोहित शर्मा ने कभी अपना रवैया नहीं बदला, हेड कोच का बेबाक बयान

रोहित शर्मा ने विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है.

नई दिल्ली. रोहित शर्मा ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ नाबाद अर्धशतक जड़कर फॉर्म में वापसी के संकेत दिए हैं. उन्होंने 76 रन की पारी खेली जिसमें 6 छक्के और 4 चौके शामिल थे. इससे पहले आईपीएल के इस सीजन रोहित फॉर्म से जूझ रहे थे.रोहित शर्मा की आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करने के कारण अपना विकेट गंवाने के लिए भले ही आलोचना होती रही हो लेकिन मुंबई इंडियंस के हेड कोच महेला जयवर्धने ने कहा कि उनकी टीम ने इस पूर्व कप्तान को अपना इस तरह का रवैया बरकरार रखने के लिए प्रोत्साहित किया.

महेला जयवर्धने ने मैच के बाद कहा, ‘जब वह इस तरह से आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं तो हम सभी जानते हैं कि वह पल भर में मैच का पासा पलट सकते हैं. इससे लय बन जाती है जिसका असर बाद के बल्लेबाजों पर भी पड़ता है. इसलिए मैं उनके इस तरह के रवैए से बहुत खुश हूं.’

दिल्ली के बल्लेबाजों की लखनऊ के गेंदबाजों के सामने देनी होगी अग्नि परीक्षा, ओपनर्स को दिलानी होगी अच्छी शुरुआत, पंत की हालत भी खराब

मैच के दौरान रोहित शर्मा ने रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को पीछे छोड़ते हुए आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अवार्ड जीतने वाले खिलाड़ी बन गए. इस उपलब्धि के साथ दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपने 264वें मैच में 20वां प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड जीता. दूसरी ओर, कोहली के पास अब तक 260 मैचों में 19 POTM अवार्ड हैं.

बकौल जयवर्धने, ‘रोहित ने कभी अपना रवैया नहीं बदला. पहले मैच से ही उनके इरादे स्पष्ट थे भले ही वह असफल हो रहे थे. इसलिए यह हमारे लिए अच्छा है कि वह टीम की जरूरत के अनुसार खेलने की कोशिश कर रहे थे और वह ऐसा करना चाहते थे। हमने ऐसा करने के लिए केवल उन्हें प्रोत्साहित किया.’

76 रन बनाने के बाद रोहित शर्मा ने शिखर धवन को भी पीछे छोड़ते हुए आईपीएल के इतिहास में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए. अब उनके नाम 6,786 रन हो गए हैं. इस सीजन में रोहित ने सात पारियों में 26.33 की औसत और 154.90 की स्ट्राइक रेट से 158 रन बनाए हैं, जिसमें एक अर्धशतक शामिल है.

homecricket

रोहित शर्मा ने कभी अपना रवैया नहीं बदला, हेड कोच का बेबाक बयान

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment