[ad_1]
Last Updated:
Champions Trophy आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल से पहले भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी लीग मैच में कप्तान रोहित शर्मा के बिना उतर सकती है. उनकी जगह शुभमन गिल कप्तानी करेंगे. ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन …और पढ़ें

रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से बाहर हो सकते हैं
हाइलाइट्स
- रोहित शर्मा चोटिल, शुभमन गिल करेंगे कप्तानी.
- ऋषभ पंत या वाशिंगटन सुंदर को मौका मिल सकता है.
- भारत का आखिरी लीग मैच न्यूजीलैंड से रविवार को.
नई दिल्ली. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जगह बना चुकी भारतीय टीम आखिरी लीग मैच में कप्तान रोहित शर्मा के बगैर उतर सकती है. टीम इंडिया को न्यूजीलैंड से रविवार को मुकाबला खेलना है. कप्तान रोहित शर्मा चोटिल होने की वजह से मैच से बाहर रह सकते हैं. ऐसे में उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में बाहर बैठे ऋषभ पंत और वाशिंगटन सुंदर में से किसी एक को मौका दिया जा सकता है. उनकी गैरमौजूदगी में टीम की कमान उप कप्तान शुभमन गिल के हाथों में रहेगी.
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा हैमस्ट्रिंग की वजह से प्रैक्टिस सेशन से दूर रहे. अब ऐसी खबरें आ रही है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में वो बाहर बैठने का फैसला कर सकते हैं. चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल से पहले भारत को अपने स्टार खिलाड़ियों को फिट रखना है ऐसे में रोहित को आराम दिया जा सकता है. इस धुरंधर के बाहर बैठने पर किसे मिलेगा मौका ये सवाल बहुत ही अहम है.
रोहित की जगह किसी मिलेगा मौका
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ बाहर बैठते हैं तो उनकी जगह या तो बल्लेबाज को लाया जाएगा नहीं तो ऑलराउंडर के साथ कोच गंभीर उतरना चाहेंगे. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर में से किसी एक को मौका मिल सकता है. रोहित शर्मा पारी की शुरुआत करते हैं ऐसे में पंत की दावेदारी ज्यादा मतबूत लग रही है.
शुभमन गिल करेंगे कप्तानी
अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के अपने आखिरी लीग मैच में रोहित शर्मा खेलने नहीं उतरे तो टीम इंडिया की कप्तानी शुभमन गिल करेंगे. इस टूर्नामेंट के लिए चुनी गई टीम में चयनकर्ताओँ ने युवा गिल को उप कप्तान बनाया है. ऐसे में यह बात तो तय है कि रोहित अगर मैदान पर नहीं होंगे तो टीम की कमान उनके हाथों में ही होगी.
New Delhi,Delhi
February 28, 2025, 14:47 IST
[ad_2]
Source link