[ad_1]
Last Updated:
चैंपिंयस ट्रॉफी से पहले गौतम गंभीर ने कहा है कि विराट कोहली और गौतम गंभीर भारतीय क्रिकेट के लिए अनमोल हैं. मैंने पहले भी कहा है कि ये खिलाड़ी रन बनाने के लिए भूखे हैं.
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने शनिवार (1 फरवरी) को कहा कि विराट कोहली और रोहित शर्मा को आगामी चैंपियंस ट्रॉफी में टीम के लिए बड़ी भूमिका निभानी होगी क्योंकि ये स्टार बल्लेबाज देश के क्रिकेट के लिए अनमोल हैं. कोहली और रोहित के हाल के दिनों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है.
गंभीर ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के पुरस्कार समारोह के दौरान कहा, ‘‘मुझे लगता है कि रोहित और विराट दोनों ड्रेसिंग रूम के लिए बहुत अहम हैं. वे भारतीय क्रिकेट के लिए भी बहुत अनमोल हैं. उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में बड़ी भूमिका निभानी है और मैंने पहले भी कहा है कि ये खिलाड़ी रन बनाने के लिए भूखे हैं. वे देश के लिए खेलना चाहते हैं. उनमें देश के लिए खेलने और देश के लिए अच्छा प्रदर्शन करने का जुनून है. ’’
उन्होंने कहा, ‘‘50 ओवर के विश्व कप की तुलना में चैंपियंस ट्रॉफी पूरी तरह से अलग चुनौती है क्योंकि लगभग हर मुकाबला ‘करो या मरो’ का होगा इसलिए आप इस टूर्नामेंट में कहीं भी थम नहीं सकते. इसलिए उम्मीद है कि हम वास्तव में अच्छी शुरुआत करेंगे क्योंकि आखिरकार अगर आप प्रतियोगिता जीतना चाहते हैं तो आपको पांच मैच जीतने होंगे. देखिए हम चैंपियंस ट्रॉफी में यह सोचकर नहीं जाते हैं कि 23 तारीख को हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण मैच है. मुझे लगता है कि पांच मैच हैं और सभी महत्वपूर्ण हैं. दुबई जाने का लक्ष्य चैंपियंस ट्रॉफी जीतना है, ना कि सिर्फ एक विशेष मैच जीतना. ’’
उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन हां अगर चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बीच में एक मैच है तो हम जितना हो सके इसे गंभीरता से लेने की कोशिश करेंगे. सबसे महत्वपूर्ण बात है कि मुझे लगता है कि जब दो देश भारत और पाकिस्तान एक दूसरे के खिलाफ खेलते हैं तो जाहिर तौर पर भावनाएं बहुत अधिक होती हैं लेकिन अंततः मुकाबला वही रहता है.”
गंभीर ने आगे कहा, “जब हम निस्वार्थ और निडर होकर खेलने की बात करते हैं तो मैं और सूर्यकुमार बिलकुल एक सा ही सोचते हैं. लेकिन हां, हम आगे बढ़ते हुए और अधिक स्मार्ट बनना चाहते हैं क्योंकि इसी तरह हम एक टी20 टीम के रूप में बढ़ते रहना चाह रहे हैं और उम्मीद है कि अन्य सभी प्रारूपों में भी. लेकिन मुझे लगता है कि खिलाड़ी शानदार रहे हैं. उनके पास कौशल है, उनके पास जज्बा है, उनके पास काबिलियत है.”
New Delhi,New Delhi,Delhi
February 01, 2025, 22:53 IST
[ad_2]
Source link