Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.बीसीसीआई ने इस दौरे के लिए लगभग 35 खिलाड़ियों के नामों को शॉर्टलिस्ट कर लिया है.करुण नायर और देवद…और पढ़ें

रोहित होंगे कप्तान! इंग्लैंड दौरे के लिए 35 खिलाड़ी हुए शॉर्टलिस्ट

रोहित शर्मा इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टेस्ट टीम की कमान संभालते हुए नजर आ सकते हैं.

हाइलाइट्स

  • रोहित सहित 35 खिलाड़ियों के नाम को किया गया शॉर्टलिस्ट
  • भारतीय टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज इंग्लैंड में खेलेगी
  • करुण नायर की टेस्ट टीम में वापसी संभव है

नई दिल्ली. रोहित शर्मा आगामी इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया की कप्तानी को तैयार हैं.बीसीसीआई ने इस दौरे के लिए लगभग 35 खिलाड़ियों के नामों को शॉर्टलिस्ट कर लिया है . ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर सीरीज में हार के बाद रोहित की स्थिति को लेकर कुछ अटकलें लगाई जा रही थीं. लेकिन उम्मीद है कि वह कप्तान बने रहेंगे. रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि चयनकर्ता एक परमानेंट मध्यक्रम बल्लेबाज की तलाश कर रहे हैं जो नंबर 5 या 6 पर खेल सकें. करुण नायर और देवदत्त पडिक्कल इस रेस में सबसे आगे हैं.हालांकि, श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल इस समय चयनकर्ताओं की शॉर्टलिस्ट में शामिल नहीं हैं.

टाइम्स ऑफ इंडिया ने बीसीसीआई सूत्रों के हवाले से लिखा, ‘रोहित के इंग्लैंड दौरे पर जाने की संभावना ज्यादा है. क्योंकि भारतीय क्रिकेट बोर्ड को लगता है कि टेस्ट सीरीज के दौरान एक अनुभवी कप्तान टीम के साथ होना चाहिए. इंग्लैंड दौरा भी ऑस्ट्रेलिया दौरे की तरह ही मुश्किल होने की संभावना है. मध्यक्रम के संबंध में, टीम प्रबंधन ने सरफराज खान की क्षमता पर बहुत कम भरोसा दिखाया है. करुण नायर और रजत पाटीदार लंबे फॉर्मेट के अनुभवी खिलाड़ी हैं और अच्छी फॉर्म में हैं. संभावना है कि उनमें से कम से कम एक इंडिया ‘ए’ टीम में होगा. पिछले साल टेस्ट क्रिकेट में खराब प्रदर्शन के बाद श्रेयस अय्यर को टीम से बाहर कर दिया गया था. उनपर आखिरी फैसला अभी लिया जाना बाकी है.’

शतक पर शतक जड़ने के बावजूद टीम इंडिया से नहीं खेल पाएंगे वैभव सूर्यवंशी! आईसीसी का ये नियम बना रोड़ा

कोई नहीं है टक्कर में… वैभव सूर्यवंशी अकेले पीएसएल के बल्लेबाजों पर पड़े भारी, रनों के लिए मारामारी

बैक अप ओपनर के तौर पर शामिल हो सकते हैं साई सुदर्शन
आईपीएल में धूम मचा रहे गुजरात टाइटंस के ओपनर साई सुदर्शन को भी सीरीज के लिए बैक-अप ओपनर के तौर पर चुना जा सकता है. हालांकि अगर उन्हें टीम में जगह नहीं मिलती है तो वह निश्चित तौर पर इंडिया ए टीम का हिस्सा होंगे. शॉर्टलिस्ट किए गए खिलाड़ियों में दूसरा बड़ा नाम स्पिनर कुलदीप यादव का है. विदेशों में टेस्ट सीरीज में कुलदीप को अक्सर जगह नहीं मिलती है. हालांकि, आर अश्विन के ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बीच में ही संन्यास लेने के बाद उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक आक्रामक स्पिन विकल्प के रूप में माना जा रहा है.

पेस अटैक में ये खूंखार तेज गेंदबाज होंगे शामिल
टीम इंडिया की इंग्लैंड दौरे के लिए तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट में मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह को निश्चित रूप से शामिल किया जाएगा, लेकिन चयनकर्ता मोहम्मद सिराज की ओर से दिखाए गए प्रदर्शन में निरंतरता की कमी से चिंतित हैं. सिराज इस समय आईपीएल में खेल रहे हैं. गुजरात टाइटंस की ओर से आईपीएल में खेल रहे सिराज का प्रदर्शन इस लीग में कुछ खास नहीं रहा है. भारतीय टीम 20 जून से पहला टेस्ट मैच इंग्लैंड से खेलेगी.

homecricket

रोहित होंगे कप्तान! इंग्लैंड दौरे के लिए 35 खिलाड़ी हुए शॉर्टलिस्ट

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment