Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

भारत और पाकिस्तान की टीम जब भी मैदान पर आमने सामने होती है तो मुकाबला देखने लायक रहता है. साल 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने पाक टीम के सामने घुटने टेक दिए थे.

रोहित 0, कोहली 5, धोनी 4… जब IND-PAK हुए आमने सामने, भारतीय बल्लेबाजों ने टेके थे घुटने

2017 में बुरी तरह हारा था भारत.

नई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान का मुकाबला साधारण क्रिकेट मैच नहीं होता. जब यह दोनों टीमें आमने सामने होती है तो करोड़ो फैंस के दिल की धड़कन तेजी से बढ़ने लगती है. आज हम भारत बनाम पाकिस्तान के ऐसे मैच की बात करेंगे जिसमें रोहित शर्मा ने 0, विराट कोहली ने 5 और महेंद्र सिंह धोनी ने 4 रन बनाए थे. साल था 2017 का आज तारीख थी 18 जून. भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला हुआ था. जिसमें पाकिस्तान जीत गया था.

इंग्लैंड के ओवल मैदान पर खेले गए इस फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को 180 रनों से करारी शिकस्त दी थी. उस समय भारतीय टीम काफी मजबूत मानी जा रही थी और मैच के पहले सभी उम्मीदें भारत से थीं, लेकिन पाकिस्तान ने अपनी शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी से भारतीय टीम को पूरी तरह से नाकाम कर दिया. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 338 रन बनाए और फिर भारतीय टीम सिर्फ 158 रन पर सिमट गई थी.

भारतीय टीम में रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, एमएस धोनी और युवराज सिंह जैसे बल्लेबाज थे. लेकिन इसके बावजूद टीम हार गई थी. ओपनिंग करने उतरे रोहित शर्मा 0, शिखर धवन 21 बनाकर आउट हो गए थे. कोहली भी 5 रन पर निपट गए. युवराज सिंह 22, एमएस धोनी 4 और केदार जाधव 9 रन बनाकर आउट हुए थे.

भारत के लिए एकमात्र शानदार पारी हार्दिक पंड्या ने खेली थी. हार्दिक ने 6 छक्के और 4 चौके जड़ 43 गेंदों में 76 रन बनाए थे. लेकिन ये पारी टीम इंडिया को जिताने के लिए काफी नहीं थी. महज 158 रनों पर ढेर हो गई और उसने 180 रनों से मैच गंवा दिया था. पाकिस्तान के लिए शानदार बल्लेबाजी करते हुए विस्फोटक बल्लेबाज फखर जमान ने शतकीय पारी खेली थी.

homecricket

IND vs PAK: रोहित 0, कोहली 5, धोनी 4… जब भारतीय बल्लेबाजों ने टेके थे घुटने

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment