Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Delhi IGI Airport: फेक वीजा की मदद से लंदन जाने की कोशिश कर रहे एक युवक को दिल्‍ली आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने दो एजेंट्स के साथ गिरफ्तार किया है.

लंदन से आया था न्योता, खुशी-खुशी पहुंचा IGIA, मिला ऐसा झटका, होश हुए फाख्‍ता

हाइलाइट्स

  • दिल्‍ली के आईजीआई एयरपोर्ट का है मामला
  • हिसार मूल के एक युवक से शुरू हुआ मामला
  • पंजाब से दो गिरफ्तारी के बाद हुए नए खुलासे

Delhi IGI Airport: लंदन से आए स्‍पेशल न्‍योता को देखकर हिसार के 25 वर्षीय एक युवक का मन खुशी से झूम उठा. वहीं, लंदन जाने के लिए जब यह युवक एयरपोर्ट पहुंचा, तो वहां उसे एक ऐसा झटका मिल गया, जिससे उसके होश फाख्‍ता हो गए. दरअसल यह मामला दिल्‍ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (आईजीआई) एयरपोर्ट का है और हिसार में रहने वाले अनिल नामक युवक से जुड़ा हुआ है.

आईजीआई एयरपोर्ट के सीनियर पुलिस ऑफिसर के अनुसार, 25 वर्षीय अनिल लंदन जाने के लिए आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचा था. चेकइन प्रॉसेस तक तो सबकुछ ठीक रहा, लेकिन जैसे ही वह डॉक्‍यूमेंट स्‍क्रुटनी के लिए ब्‍यूरो ऑफ इमिग्रेशन काउंटर पर पहुंचा, उसे ऐसा झटका मिला, जिसने उसकी खुशियों को पल भर में बिखेर कर रख दिया. इमिग्रेशन अफसर से उसे पता चला कि उसके पासपोर्ट में लगा लंदन का वीजा फर्जी है.

पूछताछ में पैसेंजर ने किया बड़ा खुलासा
इसके बाद, ब्‍यूरो ऑफ इमिग्रेशन ने आरोपी अनिल को हिरासत में लेकर आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस की पूछताछ में अनिल ने बताया कि उसे लंदन का यह वीजा करनजीत और गवी नामक एक एजेंट के जरिए मिला था. इस वीजा के एवज में उसने 12 लाख रुपए का भुगतान किया था. करनजीत और गवी ने उसे शारजाह के रास्‍ते लंदन भेजने की बात कही थी. दोनों एजेंट्स ने उसके लिए शारजाह और लंदन के एयर टिकट की व्‍यवस्‍था भी की थी.

सीनियर पुलिस ऑफिसर के अनुसार, आरोपी पैसेंजर अनिल के कबूनामें के आधार पर आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने अनिल के साथ-साथ करनजीत और गवी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था. इस मामले में अनिल की गिरफ्तारी के बाद करनजीत और गवी की गिरफ्तारी के लिए कवायद शुरू की गई. दोनों आरोपी करीब तीन साल तक पुलिस की गिरफ्तर से बचने में कामयाब रहे.

तीन साल की जद्दोजहद के बाद हुई गिरफ्तारी
उन्‍होंने बताया कि करीब तीन साल की लंबी जद्दोजहद के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में पता चला कि आरोपी गवी का असली नाम अमित भारद्वाज है और वह पंजाब के कपूरथला का रहने वाला है. वहीं इस मामले में करनजीत सिंह नामक आरोपी को कमीशन के तौर पर दो लाख रुपए मिले थे. दोनों से पूछताछ के बाद एयरपोर्ट पुलिस के सामने गुरमीत सिंह नामक तीसरे आरोपी का नाम भी सामने आया है.

homenation

लंदन से आया था न्योता, खुशी-खुशी पहुंचा IGIA, मिला ऐसा झटका, होश हुए फाख्‍ता

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment