[ad_1]
Agency:News18 Jharkhand
Last Updated:
Health Tips: लक्ष्मी तरु चमत्कारी पेड़ है. यह ट्यूमर जैसी गंभीर बीमारी में भी पेशेंट को आराम दिला सकता है. डॉक्टर भी मानते हैं कि अंग्रेजी दवा के साथ अगर इस पेड़ के पत्तों का सेवन किया जाए तो ट्यूमर जल्द ठीक हो स…और पढ़ें
लक्ष्मी तरु के फायदे.
रांची. आयुर्वेद में कई सारे पेड़-पौधे के औषधीय गुणों के बारे में बताया गया है. बहुत सी ऐसी औषधियों का आपने इस्तेमाल भी किया होगा. लेकिन, आज जिस पेड़ के बारे में हम बताने जा रहे हैं इस आदिवासियों का दवाखाना कहा जाता है. इस पेड़ को आदिवासी समुदाय में औषधीय गुणों का भंडार माना जाता है. इस पेड़ की चीजों का उपयोग कर आदिवासी बीमारियों का इलाज आज भी करते हैं.
रांची की सड़कों के किनारे सामान्य रूप से मिलने वाले इस पेड़ को लक्ष्मी तरु के नाम से जाना जाता है. यह पेड़ खासतौर पर टाटा-रांची मार्ग नामकुम में देखने को मिलेगा. सड़क किनारे और थोड़ा सा अंदर जाएंगे तो आपको लाइन से लक्ष्मी तरु के कई पेड़ दिखेंगे. यह पेड़ बहुत ही घना होता है. इसके पत्ते रामबाण औषधि माने जाते हैं. आदिवासी मनीष मुंडा बताते हैं कि सर्दी-खांसी हो तो पत्ते का काढ़ा पी लीजिए, 24 घंटे में असर करेगा.
दवाखाना है पेड़
आदिवासी मनीष मुंडा बताते हैं, खासतौर पर जब ट्यूमर होता है तो इस पेड़ का इस्तेमाल किया जाता है. हालांकि, ट्यूमर बहुत ज्यादा बढ़ जाने पर आदिवासी भी डॉक्टर के पास जाते हैं. लेकिन, बॉडी के किसी भी अंग में खासतौर पर अगर ब्रेन में ट्यूमर पाया जाता है तो इस पेड़ का उपयोग लाभकारी माना जाता है. हालांकि, इसके साथ अंग्रेजी दवा भी चलती हैं. लेकिन, पेड़ की वजह से ट्यूमर में काफी आराम मिलता है.
इन बीमारियों में भी कारगर
आगे बताया, शरीर में सूजन हो या फिर इंफेक्शन हो, बार-बार सर्दी हो रही हो, गर्मी में लू लग जाए या वायरल फीवर हो जाए, ऐसे में लक्ष्मी तरु पेड़ के पत्ता रामबाण इलाज है. इन बीमारियों के होने पर लक्ष्मी तरु के पत्ते को पीसकर इसकी चटनी बनाकर खाएं. कुछ ही दिनों में वायरल फीवर ठीक कर देता है. सजन कम होती है. इंफेक्शन दूर होता है.
क्या कहते हैं डॉक्टर
रांची के जाने-माने आयुर्वेदिक डॉ. वीके पांडे बताते हैं, लक्ष्मी तरु के पत्ते का उपयोग तो कर सकते हैं. क्योंकि, इसमें एंटी इन्फ्लेमेटरी व एंटीबैक्टीरियल जैसे गुण होते हैं. यही कारण है कि यह सूजन से लेकर इन्फेक्शन को ठीक करने में कारगर होता है. हालांकि, जहां तक बात ट्यूमर की है तो आप इसका सेवन कर सकते हैं. लेकिन, इसके साथ आपको अंग्रेजी दवा भी खानी होगी, इसके पत्ते से कुछ हद तक ही आराम मिलता है.
Ranchi,Jharkhand
January 21, 2025, 08:52 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.
[ad_2]
Source link