[ad_1]
Last Updated:
New Direct Flight From Lucknow: इंडिगो एयरलाइंस ने लखनऊ से नई डायरेक्ट फ्लाइट शुरू करने का ऐलान किया है. इस फ्लाइट का ऑपरेशन 30 मार्च से शुरू हो जाएगा. इस फ्लाइट के जरएि दो एतिहासिक और सांस्कृतिक शहरों को आपस…और पढ़ें

हाइलाइट्स
- लखनऊवालों के लिए आई नई खुशखबरी.
- इंडिगो जल्द शुरू करेगी नई सीधी उड़ान.
- 30 मार्च से फ्लाइट ऑपरेशन की है तैयारी.
New Direct Flight From Lucknow: इंडिगो एयरलाइंस लखनऊवालों के लिए एक बार फिर खुशखबरी लेकर आई है. जी हां, आपकी गर्मियों की छुट्टियों को मजेदार बनाने के लिए इंडिगो ने लखनऊ से नई डायरेक्ट फ्लाइट शुरू करने की घोषणा की है. यह डायरेक्टर फ्लाइट नवाबों के शहर के नाम से मशहूर लखनऊ और क्राउन ऑफ कश्मीर के तौर पर पहचान रखने वाली श्रीनगर के बीच ऑपरेट होगी. इंडिगो के प्लान के तहत, 30 मार्च से दोनों ऐतिहासिक और सांस्कृतिक शहरों के बीच डायरेक्ट फ्लाइट का आवागमन शुरू हो जाएगा.
एयरलाइंस के अनुसार, नवाबों के खूबसूरत शहर लखनऊ से श्रीनगर के बीच डायरेक्ट फ्लाइट शुरू होने से ना सिर्फ पैसेंजर्स को नए विकल्प मिलेंगे, बल्कि दोनों शहरों के बीच व्यापार और पर्यटन भी तेज़ी से बढ़ाया जा सकेगा. उल्लेखनीय है कि श्रीनगर की शांत डल झील, मुग़ल बाग़ और सुंदर हाउसबोट्स हमेशा से पर्यटकों के बीच आकर्षण का केंद्र रहे हैं. वहीं, लखनऊ का आकर्षण उसकी समृद्ध विरासत, भव्य इमारतों और स्वादिष्ट खाने में बसा हुआ है. लखनऊ और श्रीनगर दोनों का अपना आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महत्व भी है.
लखनऊ से ऑपरेट होंगी कुल 230 फ्लाइट्स
अब इन दोनों शहरों का जुड़ाव एक नई यात्रा की शुरुआत कर रहा है. इंडिगो ने अपनी नई डायरेक्ट फ्लाइट से इस यात्रा को काफी आसान बना दिया है. उल्लेखनीय है कि श्रीनगर के लिए फ्लाइट ऑपरेशन शुरू होने के साथ लखनऊ से ऑपरेट होने वाली इंडिगो की फ्लाइट की कुल संख्या करीब 230 हो जाएगी. इंडिगो फिलहाल लखनऊ एयरपोर्ट से 17 डोमेस्टिक और तीन इंटरनेशनल रूट्स पर फ्लाइट ऑपरेट कर रहा है. वहीं, इस फ्लाइट के शुरू होते ही श्रीनगर देश के दस प्रमुख शहरों से जुड़ जाएगा.
अमरनाथ यात्रा के लिए प्रवेश द्वारा बनेगा श्रीनगर
इंडिगो एयरलाइंस श्रीनगर के लिए देश के विभिन्न शहरों के लिए 150 से अधिक वीकली फ्लाइट्स ऑपरेट कर रहा है. एयरलाइंस का कहना है कि अमरनाथ यात्रा के लिए श्रीनगर को प्रवेश द्वारा की तरह देखा जाता है. ऐसे में, लखनऊ व आसपास के इलाकों मे रहने वाले श्रद्धालु इंडिगो की नई डायरेक्ट फ्लाइट से सीधे श्रीनगर तक पहुंच सकेंगे. वहीं, गर्मियों की छुट्टियों में कश्मीर आने का प्लान कर रहे पैसेंजर्स को भी सीधी उड़ान का विकल्प मिल सकेगा.
यह है फ्लाइट शेड्यूल
फ्लाइट नंबर | प्रारंभिक एयरपोर्ट | डेस्टिनेशन एयरपोर्ट | फ्रिक्वेंसी | डिपार्चर टाइम | एराइवल टाइम | ऑपरेशन शुरू होने की तारीख |
6E 6945 | लखनऊ | श्रीनगर | दैनिक | 05:20 | 07:15 | मार्च 30, 2025 |
6E 6524 | श्रीनगर | लखनऊ | दैनिक (रविवार छोड़कर) | 17:50 | 19:40 | मार्च 31, 2025 |
[ad_2]
Source link