Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Dharm Karm in Lucknow : सप्ताह के सातों दिन दर्शन करने वालों की भीड़ रहती है, लेकिन शनिवार को लगता है भक्तों का तांता.

X

लखनऊ का ये मंदिर नौकरी की तैयारी करने वालों की मनोकामनाएं पूरी के लिए मशहूर

सिद्धेश्वर महादेव मंदिर, लखनऊ 

लखनऊ. यूपी की राजधानी लखनऊ का सिद्धेश्वर महादेव मंदिर दिव्य और सिद्ध मंदिर माना जाता है.  भक्तों की मान्यता है कि इस मंदिर से कोई खाली हाथ नहीं लौटता. यहां जो भी मनोकामना मांगी जाती हैं सभी पूरी होती हैं. भगवान भोलेनाथ का ये मंदिर राजधानी लखनऊ के दिल कहे जाने वाले हजरतगंज इलाके में है. हजरतगंज के जीपीओ से सिकंदराबाद चौराहे की तरफ चलने पर दाहिने हाथ पर ये मंदिर स्थापित है. यहां भगवान भोलेनाथ का दिव्य शिवलिंग है.

इस मंदिर में बजरंगबली, मां दुर्गा और भगवान राम भी मौजूद हैं. इस रास्ते से गुजरने वाले लोग यहां रुककर भगवान भोलेनाथ और बजरंगबली की मूर्ति के सामने मस्तक जरूर झुकाते हैं. मान्यता है कि यहां पर जो कोई भी अपनी मुराद लेकर आया है, उसकी सभी मुरादें पूरी हुई हैं. सिद्धेश्वर महादेव की ख्याति ऐसी है कि यहां नौकरी की तैयारी करने वाले युवा हर शनिवार को दर्शन करने जरूर आते है.

क्या बोले भक्त

सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में यूं तो सप्ताह के सातों दिन दर्शन करने वालों की भीड़ होती है, लेकिन शनिवार के दिन यहां सुबह से ही भक्तों का तांता लग जाता है. इस दिन यहां हर कोई भगवान भोलेनाथ नाथ को जल जरूर चढ़ाता है. यहां अक्सर दर्शन के लिए आने वाले राजीव रस्तोगी की कुछ दूरी पर दुकान है. राजीव बताते हैं कि उनकी सभी मनोकामनाएं भगवान सिद्धेश्वर महादेव पूरी करते हैं. राजीव बताते हैं कि वे दुकान जाने से पहले भगवान सिद्धेश्वर महादेव को जल जरूर चढ़ाते हैं.

हजरतगंज में रहकर नीट की तैयारी करने वाले रोहन सक्सेना रोज सिद्धेश्वर महादेव की पूजा करने आते हैं. रोहन बताते हैं कि वे पहले बहुत अशांत थे लेकिन जब से भगवान सिद्धेश्वर महादेव की पूजा करने लगे, तब से उनमें पॉजिटिविटी खूब रहती है.

homefamily-and-welfare

लखनऊ का ये मंदिर नौकरी की तैयारी करने वालों की मनोकामनाएं पूरी के लिए मशहूर

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment