[ad_1]
Last Updated:
Lucknow Street Food: लखनऊ के गोमती नगर स्थित लखनऊ फूड्स रेस्टोरेंट अपने स्वादिष्ट कबाब-पराठा और वेज बिरयानी के लिए मशहूर है. यहां की बैठने की व्यवस्था और स्वादिष्ट भोजन कपल्स को भी खूब आकर्षित करता है, जिससे यह…और पढ़ें

लखनऊ फूड्स
लखनऊ- नवाबी शहर की पहचान न केवल तहज़ीब और इमामबाड़ों से है, बल्कि यहां के लजीज खाने से भी है. अगर आप लखनऊ घूमने आएं और लखनऊ फूड्स रेस्टोरेंट नहीं गए, तो समझिए आपकी ट्रिप अधूरी रह गई.
कहां है यह रेस्टोरेंट?
लखनऊ फूड्स रेस्टोरेंट, गोमती नगर के विपुल खंड, एसआरएस मॉल के सामने स्थित है. यह जगह दिनभर खाने के शौकीनों से गुलजार रहती है. यहां के जायके का जादू ऐसा है कि एक बार जो खा ले, बार-बार यहीं आने को मजबूर हो जाता है.
स्वाद का सरताज
यहां कई तरह के फास्ट फूड आइटम्स मिलते हैं, लेकिन कबाब-पराठा की तो बात ही अलग है. लखनऊ में कबाब के कई ठिकाने हैं, लेकिन लखनऊ फूड्स का कबाब-पराठा एक अलग मुकाम रखता है. हर दिन इस आइटम के दीवाने बड़ी संख्या में यहां जुटते हैं. इसके अलावा वेज बिरयानी भी लोगों के बीच खासा लोकप्रिय है.
कपल्स की पहली पसंद क्यों है लखनऊ फूड्स?
लखनऊ फूड्स न केवल खाने के लिए बल्कि खूबसूरत माहौल के लिए भी जाना जाता है. टीन शेड के नीचे कुर्सी-मेज की बैठने की व्यवस्था कपल्स को बेहद लुभाती है. यहां बैठकर लोग न सिर्फ स्वाद का मजा लेते हैं, बल्कि साथ में क्वालिटी टाइम भी बिताते हैं. यही वजह है कि यह जगह युवाओं की खास पसंद बन चुकी है.
[ad_2]
Source link