[ad_1]
Last Updated:
लखनऊ की सुलभ आवास योजना के पास स्थित फल मंडी अपनी डायरेक्ट सप्लाई और सस्ते, ताजे फलों के लिए प्रसिद्ध है. यहां सीजनल और नॉन सीजनल फलों की कई वैरायटी मिलती हैं.

फल मंडी, सुलभ आवास लखनऊ
हाइलाइट्स
- सुलभ आवास योजना के पास स्थित फल मंडी ताजे फलों के लिए प्रसिद्ध है.
- यहां सीजनल और नॉन सीजनल फलों की कई वैरायटी मिलती हैं.
- अन्य जगहों की तुलना में यहां फलों की कीमतें बहुत सस्ती होती हैं.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कई फल मंडियां हैं, जो अपनी विशेषता के कारण प्रसिद्ध हैं. इन प्रसिद्ध मंडियों की सूची में सबसे टॉप पर आती है सुलभ आवास योजना के पास स्थित फल मंडी. यह फल मंडी कई मायनों में खास है. इसका प्रमुख कारण यह है कि यहां फलों की डायरेक्ट सप्लाई होती है. लखनऊ में इस मंडी में फल आने के बाद ही छोटे-छोटे विक्रेता इन्हें खरीदकर अपने-अपने मार्केट्स में दाम बढ़ाकर बेचते हैं, जिससे उन्हें भारी मुनाफा होता है.
सभी प्रकार के फल मिलते हैं
सुलभ आवास योजना के पीछे मौजूद इस फल मंडी में आपको हर प्रकार के फल मिलेंगे. यहां सीजनल फलों के अलावा नॉन-सीजनल फलों की भी कई वैरायटी मिलती है. इन फलों की कीमतें अन्य जगहों की तुलना में बहुत सस्ती होती हैं. यही कारण है कि यहां पर दिनभर खरीदारों की भीड़ लगी रहती है और लोग दूर-दराज से आकर यहां से फल खरीदते हैं. इस मंडी का एक और आकर्षण यह है कि यहां मिल रहे फल ताजे होते हैं.
फल खरीदने आए लोगों का क्या है कहना
फल खरीदने आईं शशि बाला सिंह बताती हैं कि वह यहां से 3 किलोमीटर दूर रहती हैं, लेकिन जब भी उन्हें फल खरीदने होते हैं, वह सुलभ आवास योजना के पीछे स्थित इस फल मंडी में आना पसंद करती हैं. शशि बाला सिंह के अनुसार, यहां उन्हें अन्य जगहों की तुलना में सस्ते और ताजे फल मिलते हैं. इसके अलावा, यहां फलों के साथ-साथ ताजी सब्जियां भी मिलती हैं.
Lucknow,Uttar Pradesh
March 10, 2025, 14:42 IST
[ad_2]
Source link