[ad_1]
Last Updated:
जनेश्वर मिश्र पार्क के गेट नंबर 2 पर लगी फूड स्ट्रीट लखनऊ की प्रसिद्ध वृंदावन लस्सी और 60 रुपये की भरपूर थाली के लिए मशहूर है. यहां लोग दूर-दूर से आकर ताजी लस्सी का आनंद लेते हैं.

lucknow street food
हाइलाइट्स
- जनेश्वर मिश्र पार्क के गेट 2 पर फूड स्ट्रीट मशहूर है.
- वृंदावन लस्सी और 60 रुपये की थाली प्रसिद्ध हैं.
- लोग दूर-दूर से ताजी लस्सी का आनंद लेने आते हैं.
Lucknow Street Food: लखनऊ का जनेश्वर मिश्र पार्क एशिया का सबसे बड़ा पार्क है. इसके कई सारे गेट हैं और हर गेट पर एक फूड स्ट्रीट है. हर फूड स्ट्रीट की अपनी ही कहानी और खासियत है. ऐसी ही एक खास फूड स्ट्रीट गेट नंबर 2 पर है. यहां आपको लखनऊ का मशहूर वृंदावन लस्सी वाला मिलेगा जिसकी लस्सी का कोई जवाब नहीं. वृंदावन लस्सी वाले की खासियत है कि यहां लस्सी ताज़े और शुद्ध दूध से बनती है. इसलिए लोग दूर-दूर से यहां की लस्सी पीने आते हैं.
खाने- पीने के सभी आइटम हैं मौजूद
गेट नंबर 2 की इस फूड स्ट्रीट पर खाने-पीने की हर चीज़ मिल जाएगी. यहां आपको फास्ट फूड के साथ-साथ पेट भर खाना भी मिलेगा. यहां आपको ₹60 की थाली भी मिल जाएगी जो आपके पेट के लिए काफी होगी. यहां आईं गुंजन बताती हैं कि उन्हें इस फूड स्ट्रीट पर आना बहुत पसंद है क्योंकि यहां उन्हें खुली हवा में आराम से बैठकर अपनी पसंद की चीज़ें खाने का मौका मिलता है.
Lucknow,Uttar Pradesh
February 28, 2025, 20:19 IST
[ad_2]
Source link