[ad_1]
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लखनऊ का लुलु मॉल काफी ज्यादा चर्चा में रहा है. इसे लखनऊ का सबसे बड़ा मॉल बताया जाता है. लखनऊ से पहले लुलु मॉल दुबई में स्थित है. यह माॅल लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल के बगल अंसल के पास स्थित है. मॉल में नेशनल से लेकर इंटरनेशनल तक लगभग सभी ब्रांड के शोरूम मौजूद हैं. यहां एक ही छत के नीचे आपके पहनावे-ओढ़ावे से लेकर खाने- पीने के लगभग सभी सामान मिल जाएंगे. इसके साथ ही साथ आप यहां घूमने का भी अच्छा लुफ्त उठा सकते हैं.
इस मॉल में कपड़े, गहने, खाने- पीने के समान के अलावा ऐसी कई चीजें हैं जो आपका मनोरंजन करती हैं. यहां बच्चों के खेलने के भी साधन मौजूद हैं. यहां पर आपको मॉल के फ्लोर पर टॉय ट्रेन चलती मिलेगी जो बच्चों को काफी लुभाती है. इसके अलावा यहां बच्चों के खेलने के लिए बहुत बड़ा गेमिंग जोन है जो कि मॉल के टॉप फ्लोर पर स्थित है. इस गेमिंग जोन का नाम फंंटूरा है. इस मॉल का यह गेमिंग जोन बच्चों की सबसे पसंदीदा जगह में से एक है. इसमें कई सारे खेलने के साधन हैं. इसके लिए टिकट लेना होता है. आप टिकट लेकर इस गेम का आनंद उठा सकते हैं.
इस मॉल में लोग शॉपिंग के अलावा खाने- पीने और घूमने के लिए भी आते हैं क्योंकि यहां आकर एक ही छत के नीचे उन्हें फास्ट फूड से लेकर साउथ फूड आदि आसानी से मिल जाते हैं. यहां का फूड कोर्ट काफी बड़ा है. यहां इस फूड कोर्ट में केएफसी, मैकडॉनल्ड और बर्गर किंग आदि खाने-पीने के बड़े ब्रांड मौजूद हैं.
वैसे तो यहां महीने में सभी दिन भीड़ रहती है लेकिन शादियों के सीजन में यहां मेला लगा हुआ होता है. इसका कारण है कि यहां दूल्हा- दुल्हन के आउटफिट के सभी ब्रांड मौजूद हैं. जैसे कि मान्यवर, मोहे आदि ब्रांड. सुल्तानपुर से आए अनुज सोनी बताते हैं कि यहां आसानी से सभी ब्रांड के शूज मिल जाते हैं. इसके लिए कहीं और नहीं भटकना पड़ता. इसके साथ ही साथ यहां ऑफर भी मिल जाता है जिससे यहां खरीदारी और जगहों की तुलना में फायदे का सौदा हो जाती है.
FIRST PUBLISHED : November 26, 2024, 20:41 IST
[ad_2]
Source link