Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Agency:News18 Uttar Pradesh

Last Updated:

Lucknow Moti Mahal Famous Food: मोती महल रेस्टोरेंट लखनऊ के हजरतगंज में स्थित है और अपने स्वादिष्ट आइटम्स के लिए प्रसिद्ध है. यहां की आलू टिक्की और मलाई-मक्खन खासतौर पर लोकप्रिय हैं.

X

लखनऊ में यहां मिलता है कमाल का मलाई मक्खन, स्वाद के दीवाने हैं लोग, खाने के लिए लगती है भीड़

मोती महल रेस्टोरेंट, लखनऊ 

हाइलाइट्स

  • मोती महल रेस्टोरेंट हजरतगंज में स्थित है.
  • यहां की आलू टिक्की और मलाई-मक्खन प्रसिद्ध हैं.
  • लोग दूर-दूर से मलाई-मक्खन खाने आते हैं.

लखनऊ:  मोती महल रेस्टोरेंट लखनऊ की शान है. मोती महल रेस्टोरेंट लखनऊ के हजरतगंज इलाके में स्थित है. यहां पर आपको तरह- तरह के आइटम्स खाने को मिल जाएंगे. इतना ही नहीं यहां के आइटम्स के स्वाद का दीवानापन लोगों के सिर चढ़कर बोलता है. जब आप हजरतगंज में मोती महल के सामने से होकर गुजरेंगे तो आपको खुद- ब- खुद पता चल जाएगा कि मोती महल रेस्टोरेंट आ चुका है. यहां के देशी घी की टिक्की का स्वाद ऐसा कि जो भी एक बार यहां की आलू की टिक्की खा लेता है, वह दोबारा यहीं पर टिक्की खाने जरूर आता है.

यहां का मलाई- मक्खन है बहुत प्रसिद्ध 

मोती महल रेस्टोरेंट के सभी आइटम्स बहुत प्रसिद्ध और स्वाद से भरपूर होते हैं. इसी कड़ी में यहां का मलाई- मक्खन आता है. यहां पर लखनऊ का सबसे अच्छा मलाई- मक्खन मिलता है. यहां पर मलाई- मक्खन खाने के लिए लोग दूर- दराज से चले आते हैं. यहां पर गर्मियों के दिनों में मलाई- मक्खन की बिक्री बढ़ जाती है. मोती महल रेस्टोरेंट पर मिल रहे मलाई- मक्खन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यहां का मलाई- मक्खन बिल्कुल ताजे दूध से तैयार किया जाता है, जिससे यह स्वाद में बहुत उम्दा होता है.

क्या कहते हैं मलाई- मक्खन खा रहे लोग 

मोती महल रेस्टोरेंट पर मलाई- मक्खन खाने के लिए लखनऊ के कोने- कोने से लोग आते आते हैं. यहां पर मलाई- मक्खन खा रही अपूर्वा वाजपेयी बताती हैं कि वह इंदिर नगर की रहने वाली हैं. अपूर्वा अपनी बातचीत में बताती हैं कि वह यहां के मलाई- मक्खन के स्वाद की दीवानी हैं. अपूर्वा कहती हैं कि उन्हें जब भी मलाई- मक्खन खाना होता है, वह मोती महल रेस्टोरेंट ही आती हैं. यहां उन्हें अपने दोस्तों के साथ समय बिताना बहुत पसंद है.

homelifestyle

लखनऊ में यहां मिलता है कमाल का मलाई मक्खन, स्वाद के दीवाने हैं लोग

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment