[ad_1]
Last Updated:
लखनऊ में आपको हम एक ऐसी दुकान के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां मिलने वाला कबाब पराठा इतना टेस्टी होता है, कि वहां लोगों की लंबी लाइन लगी रहती है. इतना ही नहीं यहां के स्वाद के लोग दीवाने हैं.

कबाब पराठा
हाइलाइट्स
- लखनऊ के गोमती नगर में प्रसिद्ध कबाब पराठा दुकान है
- स्वादिष्ट कबाब पराठा के लिए लंबी लाइन लगती है
- साफ-सफाई के कारण लोग इस दुकान को पसंद करते हैं
लखनऊ:- लखनऊ में आपको हर गली नुक्कड़ पर कबाब पराठा खाते हुए लोग मिल जाएंगे. ऐसा ही एक नुक्कड़ है लखनऊ के गोमती नगर इलाके में भी. यहां का कबाब पराठा अन्य जगहों से बेहद खास होता है. इस दुकान का किसी अच्छे होटल जैसा स्ट्रक्चर तो नहीं है, लेकिन यहां मिल रहा कबाब पराठा अन्य जगहों की अपेक्षा बेहद टेस्टी होता है. एक बार आपने इसे टेस्ट कर लिया, तो आप भूल नहीं पाएंगे इसे. यहां लोगों की लंबी लाइन लगती है. तो चलिए जानते हैं इस दुकान के बारे में
कहां है ये दुकान
कबाब पराठे की यह प्रसिद्ध दुकान गोमतीनगर के विपुल खंड इलाके में मारुति सुजुकी शोरूम के बगल में स्थित है. इनके कबाब पराठा खाने के लिए लोगों की लंबी लाइन लगने की वजह है साफ सफाई. दरअसल इनके यहां पर बहुत ही साफ- सफाई के साथ कबाब पराठा या अन्य खाने पीने की वस्तुएं तैयार की जाती हैं. यही कारण है कि लोगों को यहां का स्वाद और भी भाता है.
क्या कहते हैं ग्राहक
यहां पर काम पराठा खा रहे जतिन कुमार सक्सेना बताते हैं, कि यहां जैसे कबाब पराठा का स्वाद कहीं नहीं मिलता है. वह यहां से सात किलोमीटर दूर इंदिरा नगर इलाके में रहते हैं, लेकिन जब भी इधर आते हैं, तो यहां पर कबाब पराठा जरुर खाते हैं.
[ad_2]
Source link