[ad_1]
Last Updated:
Lakhimpur Kheri News: लखीमपुर खीरी के चखरा गांव में एक व्यक्ति ने पत्नी के प्रेम संबंधों से परेशान होकर पंचायत बुलाई और पत्नी की शादी प्रेमी से करा दी. यह मामला अब चर्चा का विषय बना हुआ है. पत्नी का आरोप है कि …और पढ़ें

Lakhimpur Kheri News: लखीमपुर खीरी में पति ने पत्नी को प्रेमी संग किया विदा
हाइलाइट्स
- पति ने पत्नी की शादी प्रेमी से करवाई
- पंचायत के फैसले से चर्चा में आया मामला
- तीन साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग
रिपोर्ट: मनोज शर्मा
लखीमपुर खीरी. उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी क्षेत्र के एक गांव में पंचायत का अनोखा फैसला चर्चा का विषय बन गया है. यहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और ताऊ के बेटे के प्रेम संबंधों से परेशान होकर पंचायत बुलाई और पत्नी की शादी उसी प्रेमी से करा दी. यह पूरा मामला अब इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. लोग इस पूरी घटना की तुलना फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे के उस क्लाइमेक्स सीन से कर रहे हैं जिसमें अमरीश पूरी अपनी बेटी से कहता है ‘ जा सिमरन जी ले अपनी जिंदगी’.
लखीमपुर खीरी के निघासन कोतवाली क्षेत्र के चखरा गांव में करीब 18 साल पहले युवक की शादी हुई थी. उनके तीन बच्चे भी हैं. युवक का आरोप है कि उसकी पत्नी का प्रेम प्रसंग उसके ताऊ के बेटे से चल रहा था, जो पास में ही रहता है. ताऊ का बेटा भी पहले से शादीशुदा है और उसके भी दो बच्चे हैं. युवक ने बताया कि उसे एक साल पहले पत्नी और ताऊ के लड़के के संबंधों का पता चला. कई बार समझाने की कोशिश की, लेकिन दोनों नहीं माने. उल्टा पत्नी ताऊ के बेटे के साथ मिलकर मारपीट करने लगी और झूठे केस में फंसा दिया. इससे उसे जेल तक जाना पड़ा. हाल ही में वह जेल से छूटकर आया है.
पंचायत ने करवाई शादी
युवक ने बताया कि उसकी मां तक डर के मारे अपने भाई के घर चली गई थीं. उसे लगा कि उसकी हत्या करा दी जाएगी. इसलिए 26 मई को गांव में पंचायत बुलाई और पत्नी की शादी अपने ताऊ के लड़के से करा दी. वहीं पत्नी का आरोप है कि पति मारपीट करता था. उधर पत्नी का कहना है कि ताऊ के बेटे से उसका रिश्ता तीन साल से है. उसने उसे सहारा दिया. पति अक्सर मारता-पीटता था. कई बार पंचायत में भी बात गई, लेकिन वह नहीं सुधरा. इसलिए उसने प्रेमी युवक के साथ रहने का फैसला किया.
प्रेमी ने कही ये बात
हालांकि प्रेमी सतनाम सिंह का कहना है कि यह पति-पत्नी आपस में झगड़ा करते थे, इसलिए वह झगड़ा सुलझाने जाते थे. पंचायत और परिवार के लोगों ने दबाव बनाकर यह रिश्ता करवा दिया है. यह अनोखी शादी पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.

Principal Correspondent, Lucknow
[ad_2]
Source link