Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से रोहित शर्मा और विराट कोहली वनडे फॉर्मेट में वापसी कर रहे हैं. दोनों दिग्गज भारतीय खिलाड़ी तकरीबन 6 महीने बाद वनडे जर्सी में नजर आएंगे.श्रीलंका के खिलाफ खेली गई आखिरी सीरीज में दो…और पढ़ें

लगभग 180 दिन, 4320 घंटे पहले रोहित-विराट ने क्या किया था ?

रोहित-विराट ने नागपुर के नेट्स पर क्या खास किया ?

नई दिल्ली. नागपुर में तैयारी शुरु हो चुकी है, नेट्स पर पूरी टीम इंडिया जमकर पसीना भी बहा रही है, बल्लेबाजी डिपार्टमेंट खासतौर पर हर वो कोशिश कर रहा है जिससे वो अपने फॉर्म को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले हासिल कर ले. रोहित शर्मा और विराट कोहली भी इससे अछूते नहीं है.  दोनों दिग्गज लगातार दो दिन से थ्रो डाउन और ओपेन नेट्स पर घंटो मेहनत कर रहे है. क्योंकि उनके दिमाग में अभी भी श्रीलंका दौरा है जहां 6 महीने पहले वो आउट आफ फॉर्म हुए थे और टीम सीरीज हार गई थी.

कोच गौतम गंभीर का श्रीलंका दौरा पहला पहला एसाइनमेंट था और उन्होंने स्पेशली विराट कोहली और रोहित को टीम के साथ जोड़ने के लिए सेलेक्टर्स से बात की थी.  रोहित विराट के खेलने के बावजूद टीम 27 साल के बाद वनडे सीरीज हार गई थी तब से अब तक भारतीय टीम ने कोई वनडे सीरीज नहीं खेला है.

दिग्गजों की साख दांव पर 

टी-20 सीरीज बुरी तरह हारने के बाद इंग्लिश टीम नागपुर पहुंच चुकी है . इस सीरीज का आगाज 6 फरवरी से हो रहा है. इस सीरीज से भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली वनडे फॉर्मेट में महीनों के बाद हाथ आजमाएंगे . दरअसल चैंपियंस ट्रॉफी से पहले दोनों खिलाड़ियों के लिए यह वनडे सीरीज बेहद अहम मानी जा रही है. लेकिन क्या आप जानते हैं विराट कोहली और रोहित शर्मा आखिरी बार भारत के लिए वनडे फॉर्मेट में कब खेले थे और कितने रन बनाए थे? भारत के लिए वनडे फॉर्मेट में रोहित शर्मा और विराट कोहली तकरीबन 6 महीने बाद उतरेंगे. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने आखिरी तीन मैचों की वनडे सीरीज में 157 रन बनाए थे. वहीं, उस सीरीज में विराट कोहली के बल्ले से महज 58 रन निकले थे. साथ ही भारतीय टीम को श्रीलंका ने 2-0 से करारी शिकस्त दी थी.

श्रीलंका से शुरु हुई थी रोहित-विराट के फॉर्म पर शंका 

कोलंबो में खेले गए पहले वनडे मैच में रोहित ने 58 और विराट ने 24 रन बनाए थे ये मैच टाई रहा. दूसरे मैच में भी रोहित ने अर्धशतक लगाया पर विराट14 रन ही बना पाए. तीसरे मैच में रोहित शर्मा ने 35 रन बनाए और विराट ने 20 रन पर आउट हुए. विराट तीनों मैच में स्पिनर पर LBW आउट हुए जो बहुत ज्यादा चर्चा में रहा. बहरहाल, यह देखना मजेदार होगा कि इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली का प्रदर्शन कैसा रहता है? भारतीय फैंस को उम्मीद है कि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले दोनों दिग्गज बल्लेबाज जरूर फॉर्म में वापसी करेंगे. इससे पहले पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में रोहित शर्मा और विराट कोहली बुरी तरह फ्लॉप रहे थे और तब से लगातार टीम में उनकी जगह को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे है .

homecricket

लगभग 180 दिन, 4320 घंटे पहले रोहित-विराट ने क्या किया था ?

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment