Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

अहमदाबाद में 22 साल की करिश्मा बघेल को अपने नवजात बेटे की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के अनुसार, करिश्मा बच्चे के लगातार रोने से परेशान थी और उसने उसे पानी की टंकी में फेंक दिया.

लगातार रोता था नवजात बच्चा, मां ने उठाया ऐसा कदम, सुनकर किसी को भरोसा नहीं हुआ

मां ने नवजात बेटे के लगातार रोने पर उसकी हत्या की. (Image:AI)

हाइलाइट्स

  • करिश्मा बघेल ने नवजात बेटे की हत्या की.
  • बच्चे का शव पानी की टंकी में मिला.
  • करिश्मा को पुलिस ने गिरफ्तार किया.

अहमदाबाद. गुजरात के अहमदाबाद में 22 साल की एक महिला को अपने नवजात बेटे को भूमिगत पानी की टंकी में फेंक कर कथित रूप से हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, क्योंकि वह उसके ‘लगातार रोने’ से परेशान थी. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. मेघानीनगर पुलिस थाने के इंस्पेक्टर डी.बी. बसिया ने बताया कि करिश्मा बघेल ने पिछले शनिवार को दावा किया था कि उनका तीन महीने का बेटा ख्याल कहीं मिल नहीं रहा. इसके बाद उनके पति दिलीप ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

उन्होंने बताया कि तलाश के बाद पुलिस को सोमवार (सात अप्रैल) को अंबिकानगर इलाके में उनके घर के पानी के टैंक में बच्चे का शव मिला. बसिया ने बताया कि पुलिस को बाद में पता चला कि बच्चे को पानी की टंकी में फेंकने वाली मां ही थी. उन्होंने बताया कि उसे सोमवार रात गिरफ्तार कर लिया गया.

बसिया ने कहा कि करिश्मा गर्भवती होने के बाद से ही भावनात्मक और शारीरिक रूप से परेशान रहती थी, हमेशा कुछ स्वास्थ्य समस्याओं की शिकायत करती थी और अपने परिवार के सदस्यों को बताती थी कि वह परेशान है क्योंकि उसका बच्चा बहुत रोता है. आरोपी ने विरोधाभासी बयान दिए, जिससे संदेह पैदा हुआ. उसने दावा किया कि उसने अपने बेटे को एक कमरे में रखा और बाथरूम चली गई, और वापस लौटने पर उसे गायब पाया.

Rising Bharat: अमित शाह की राहुल गांधी को चुनौती, एक भी मुसलमान का नाम बताएं जिसकी नागरिकता CAA से गई हो

अधिकारी ने बताया कि भूमिगत पानी की टंकी में बच्चे के पाए जाने के बाद पुलिस ने इस संदेह पर जांच शुरू की कि किसी ने उसे वहां फेंक दिया है, क्योंकि टंकी की संरचना के कारण यह लगभग असंभव है कि बच्चा दुर्घटनावश वहां पहुंचा हो.

homecrime

लगातार रोता था नवजात बच्चा, मां ने उठाया ऐसा कदम, सुनकर किसी को भरोसा नहीं हुआ

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment