[ad_1]
Last Updated:
Steve Waugh superstitious: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ क्या अंधविश्वासी थे? यह सवाल लोगों के मन में है. क्योंकि जब यह ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बैटिंग के लिए मैदान में उतरता था तब, उसकी जेब में लाल रुमाल होता था.वॉ इसे अपना गुडलक मानते थे. दाएं हाथ के बल्लेबाज वॉ ने अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को लगातार 16 टेस्ट मैचों में जीत दिलाई थी जो एक रिकॉर्ड है.

नई दिल्ली. स्टीव वॉ ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से ऑस्ट्रेलिया को कई मैचों में यादगार जीत दिलाई. दाएं हाथ के इस पूर्व बल्लेबाज ने अपनी कप्तानी में कई रिकॉर्ड कायम किए जिसमें लगातार 16 टेस्ट जीत भी शामिल है. टेस्ट में 10 हजार से ज्यादा रन बना चुके वॉ का गुड लक लाल रुमाल था. उन्हें वो लाल रुमाल अपनी दादी से मिला था. वॉ को लगता था कि दादी का प्यार और उनकी ओर से दिया गया यह अनमोल तोहफा उनकी किस्मत का दरवाजा खोलेगा. खेल जगत में वॉ ही नहीं बल्कि कई ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जिनकी अपनी अलग अलग मान्यता थी. कोई हाथ में काला धागा बांधता था तो कोई अपने बाएं पैर में पैड पहले पहनता था.
साल 1999 से 2004 तक के अपने कार्यकाल में स्टीव वॉ ने 57 टेस्ट मैचों में से 41 जीते.उनकी जीत का प्रतिशत 71.92% है. जिसे किसी भी कप्तान के लिए सर्वश्रेष्ठ में से एक माना जाता है. वॉ ने 1985 से 2004 तक 168 टेस्ट मैच खेले. वॉ ने 168 टेस्ट मैचों में 51 की औसत से कुल 10927 रन बनाए जिसमें 32 शतक और 50 अर्धशतक शामिल है. 325 वनडे इंटरनेशनल मैचों में वॉ ने 7569 रन जुटाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 45 अर्धशतक निकले.
स्टीव वॉ ने अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को 1999 में वनडे वर्ल्ड कप का चैंपियन बनाया था.उनके जुड़वा भाई मार्क वॉ ने 128 टेस्ट में 8029 रन बनाए. 20 शतक और 47 अर्धशतक ठोका. वहीं 244 वनडे में 18 शतक और 50 अर्धशतक के सहारे 8500 रन बनाए.स्टीव वॉ और मार्क वॉ का जन्म 4 मिनट के अंतराल पर हुआ.
स्टीव वॉ और मार्क वॉ का जन्म 2 जून 1965 को सिडनी में हुआ था. स्टीव वॉ का जन्म मार्क से चार मिनट पहले हुआ था. स्टीव पांच साल की उम्र में ही क्रिकेट में कदम रख दिया था. क्रिकेट इतिहास की ये भाइयों की पहली जोड़ी है जिसने एक ही देश के लिए किसी टेस्ट मैच में कदम रखा. स्टीव वॉ और मार्क वॉ ने अपने करियर में 108 बार एक-दूसरे के साथ मैदान पर उतरे. स्टीव वॉ पार्टटाइम गेंदबाज थे. उन्होंने टेस्ट में 92 विकेट लिए.
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें
[ad_2]
Source link