Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Delhi News: कम समय में पैसा कमाकर ठाट-बाट की जिंदगी जीने की चाहत में लोग अक्‍सर ही गलत रास्‍ते पर चलने लगते हैं. यह जानते हुए भी कि इसका अंजाम खतरनाक होगा, फिर भी लोग अपनी इच्‍छाओं को पूरा करने के लिए ऐसा कर बै…और पढ़ें

लग्‍जरी लाइफ ऐसी की पड़ोसियों को होती थी ईर्ष्‍या, कमाई का पता चला तो उड़े होश

लग्‍जरी लाइफ की चाहत में 6 लोगों ने चौंकाने वाला कांड कर दिया. दिल्‍ली पुलिस ने इसका खुलासा किया है. (सांकेतिक तस्‍वीर)

नई दिल्‍ली. लग्‍जरी लाइफ जीने की चाहत किसके अंदर नहीं होती है. हर इंसान चाहता है कि वह और उसका परिवार ठाट-बाट से जिंदगी बसर करे. इसके लिए हाड़ तोड़ मेहनत करनी पड़ती है, पर इस दुनिया में ऐसे भी लोग होते हैं जो जल्‍द से जल्‍द अमीर बनना चाहते हैं, ताकि शान-ओ-शौकत की जिंदगी जी सकें. इसके लिए वे कुछ भी कर गुजरने के लिए तैयार रहते हैं. देश की राजधानी दिल्‍ली में ऐसा ही एक मामला सामने आया है. पुलिस ने बताया क पूर्व में लिए गए कर्ज को चुकाने और लग्‍जरी लाइफ जीने के लिए कुछ लोगों ने मिलकर साजिश रची और एक कंपनी में ही डाका डाल दिया था. दिल्‍ली के द्वारका इलाके में हुए इस डकैती कांड का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है. डकैती की वजह तो और भी चौंकाने वाली है, जिसके बारे में जानकर किसी भी दिमाग हिल जाए.

जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस ने डकैती का मामला सुलझा लिया है और द्वारका में एक कंपनी से 25 लाख रुपये की लूट के सिलसिले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों में से तीन लोग फर्म के कर्मचारी हैं. आरोपियों की पहचान प्रमोद कुमार कामत (36), छोटे लाल (25), सुभाष (23), सूरज कुमार (28), रविंदर कुमार (25) और गौरी शंकर (23) के रूप में हुई है. पुलिस ने कहा कि सभी 6 आरोपियों का कोई पिछला आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है और उन्होंने कथित तौर पर कर्ज चुकाने और शानदार जीवनशैली के लिए अपराध की साजिश रची और उसे अंजाम दिया.

गजब का निकला शातिर
पुलिस के अनुसार, द्वारका साउथ पुलिस स्टेशन ने चाकू की नोंक पर 25 लाख रुपये की लूट की शिकायत मिलने के बाद 23 मार्च को मामला दर्ज किया. एक सीनियर पुलिस अफसर ने कहा, ‘शिकायतकर्ता अमन चौहान ने खुलासा किया कि वह पैसे से भरा एक बैग लेकर जा रहा था, तभी दो अज्ञात लोगों ने उस पर पीछे से हमला किया. उन्होंने बैग छीन लिया और हरियाणा की पीली नंबर प्लेट वाली कार में भाग गए.’ उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि गुरुग्राम में ग्रैन स्पिरिट्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंधक अंकित सिंह ने कर्मचारी प्रमोद कुमार कामत को द्वारका सेक्टर-10 मेट्रो स्टेशन से 15 लाख रुपये से भरा एक बैग लेने और सेक्टर-8 में चौहान को सौंपने का निर्देश दिया था. बाद में पता चला कि बैग में मूल रूप से 25 लाख रुपये थे. कामत से पैसे लेने के बाद चौहान अपनी कार के पास पहुंचा, तभी दो लोगों ने उस पर हमला किया और पैसे लेकर भाग गए. पुलिस अधिकारी ने कहा कि जांच के दौरान कामत की गतिविधियां संदिग्ध लगीं. लगातार पूछताछ करने पर उसने अपराध स्वीकार कर लिया.

सिर पर भारी कर्ज
पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि भारी कर्ज से जूझ रहे कामत ने एक महीने पहले अपने साथियों सुभाष और छोटे लाल के साथ मिलकर यह साजिश. उन्होंने उत्तर प्रदेश के अयोध्या निवासी सूरज, रविंदर और गौरी शंकर को भी इसमें शामिल किया. ये तीनों दिल्ली के नारायणा में लोहा मंडी में काम करते हैं. 22 मार्च को जब कामत को कैश बैग मिला तो उसने अपने साथियों को अपने ठिकाने के बारे में बताया. इसके बाद उन्होंने लूट को अंजाम दिया और रविंदर की कार में बैठकर भाग गए. अधिकारी ने बताया कि सभी छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस ने उनके पास से 24.5 लाख रुपये की नकदी, कार और अपराध में इस्तेमाल किया गया चाकू बरामद किया है.

homedelhi-ncr

लग्‍जरी लाइफ ऐसी की पड़ोसियों को होती थी ईर्ष्‍या, कमाई का पता चला तो उड़े होश

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment