[ad_1]
Last Updated:
Varanasi IIT BHU Gangrape News: साल 2023 में 31 नवंबर को छात्रा के साथ गैंगरेप हुआ था. उसने पुलिस और कोर्ट में अपने बयान दर्ज कराए थे.

दरअसल, साल 2023 में 31 नवंबर को छात्रा के साथ गैंगरेप हुआ था. उसने पुलिस और कोर्ट में अपने बयान दर्ज कराए थे. इस पूरे मामले का ट्रायल साल 2024 में 18 जुलाई से शुरू हुआ. 22 अगस्त, 2024 को पहली बार कोर्ट में पीड़िता के बयान दर्ज किए गए. 9 महीने में फास्ट ट्रैक कोर्ट ने पीड़िता को 15 बार तलब किया, जिसमें से केवल 10 बार पीड़िता कोर्ट पहुंची. इसके बाद सुरक्षा का हवाला देते हुए पीड़िता ने वर्चुअली पेश होने की अनुमति मांगी.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक चोट लगने के कारण पीड़िता इससे पहले वाली सुनवाई में नहीं पेश हुई थी. इसके बाद जज ने जिरह की अगली तारीख दे दी थी. लेकिन पीड़िता के वकील की तरफ हाजिरी माफी दी जाती रही. इसलिए जिरह भी टलती रही. गैंगरेप के इस मामले के दो आरोपियों को जमानत मिल चुकी है. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने साल 2024 के अगस्त महीने में कुणाल पांडेय और अभिषेक चौहान को जमानत दे दी है. वहीं तीसरे आरोपी सक्षम पटेल की जमानत याचिका पर सुनवाई जारी है. ये तीनों आरोपी भाजपा आईटी सेल से जुड़े हुए थे.
Prashant Rai is a seasoned journalist with over seven years of extensive experience in the media industry. Having honed his skills at some of the most respected news outlets, including ETV Bharat, Amar Ujala, a…और पढ़ें
Prashant Rai is a seasoned journalist with over seven years of extensive experience in the media industry. Having honed his skills at some of the most respected news outlets, including ETV Bharat, Amar Ujala, a… और पढ़ें
[ad_2]
Source link