[ad_1]
कहते हैं ‘बेटियां लक्ष्मी होती हैं’. लेकिन कहावतों से अलग असल में समाज में लड़कियों के साथ जिस तरह का व्यवहार होता है, वो बिलकुल अलग है. कई जगह बेटियां होने पर लोगों के चेहरे उदास हो जाते हैं, तो आज भी कुछ ससुराल वाले बेटियां होने पर बहू को दोष देते हैं. महिला सशक्तिकरण की बातें तो बहुत होती हैं, लेकिन बेटियों के साथ होने वाली अत्याचार की घटनाओं से रूह कांप उठती है. पर आज हम आपको इंटरनेट पर बेटी और माता-पिता के भावुक रिश्ते को दिखाता एक ऐसा वायरल वीडियो दिखा रहे हैं, जिसे देखकर आपकी आंखों से आंसू निकल पड़ेंगे.
बेटी का किया लक्ष्मी मां जैसा स्वागत
ये वीडियो महाराष्ट्र के कोल्हापुर का है, जहां एक भाई और मां-बाप ने अपनी बेटी को ऐसा अनोखा सरप्राइज दिया कि हर बेटी इसे देखकर भावुक हो जाए. वीडियो में एक लड़की नजर आ रही है, जिसे उसका भाई दरवाजे पर लाता है. वीडियो पर लिखा हुआ है, ‘शादी से पहले जब आपकी अपने घर में आखिरी दिवाली हो.’ वीडियो में भाई अपनी बहन को दरवाजे पर लाता है, जहां इस लड़की की मां अपनी बेटी का लक्ष्मी की तरह स्वागत करती हैं. वह थाली में आलता भरकर रखती हैं और बेटी से फर्श पर अपनी छाप बनाने को कहती हैं. मां और भाई का ये लाड़ देखकर इस लड़की की खुशी का ठिकाना नहीं होता है, जो वीडियो में साफ नजर आ रहा है.
रोक नहीं पाई अपने आंसू
वीडियो में आगे लड़की के माता-पिता दोनों अपनी बेटी को बैठकार उसके पैर एक फूलों भरी थाल में रखते हैं. उसके बाद वो दोनों अपनी लक्ष्मी रूपी बेटी के पैर दूध से धोते हुए नजर आ रहे हैं. इस बीच ये बेटी मां-पापा को बार-बार अपने पैर न धोने के लिए भी समझा रही है. अपने लिए दिवाली के दिन ऐसा स्वागत देखकर भावुक हुए ये लड़की अपने भाई, मां और पापा से चिपक-चिपक कर रोती है. दिवाली के बाद देवउठनी एकादशी आती है और इसी दिन से शादी के सावे शुरू हो जाते हैं. ऐसे में ये वीडियो कई होने वाली दुल्हनों को रुला सकता है.
[ad_2]
Source link