Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Farrukhabad mock drill : ब्लैक आउट का असर पूरे जिले में दिखा. रात 9 से 9:10 तक जिला अंधेरे में डूब गया. इस दौरान बिजली विभाग ने लाइट काट दी. अंधेरा छाते ही सायरन की आवाज गूंजने लगी.

X

लाखों की आबादी वाले शहर में छा गया घुप्प अंधेरा, गूंजने लगी सायरन की आवाज, जानें क्यों

फर्रुखाबाद शहर में पसरा सन्नाटा

फर्रुखाबाद. भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है. इस बीच किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए देशभर में मॉक ड्रिक की जा रही है. इसी कड़ी में यूपी के फर्रुखाबाद में जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी के आवाहन पर जिले में ब्लैक आउट का मॉक ड्रिल किया गया. ब्लैक आउट का असर पूरे जिले में दिखा. रात 9:00 बजे से 9:10 तक फर्रुखाबाद अंधेरे में डूब गया. इस दौरान बिजली विभाग की तरफ से रात 8:58 से 9:12 बजे के बीच लाइट को काट दिया गया. जिले में अंधेरा छाते ही शहरी क्षेत्र में सायरन की आवाज गूंजने लगी. इस दौरान शहर क्षेत्र में अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय कुमार सिंह ने कमान संभाली. मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट संजय कुमार बंसल और क्षेत्राधिकारी नगर ऐश्वर्या उपाध्याय भी मौजूद रहीं.

लोकल 18 से बात करते हुए डॉ. संजय सिंह (अपर पुलिस अधीक्षक) और संजय कुमार बंसल (सिटी मजिस्ट्रेट) ने बताया कि केेंद्र सरकार के निर्देश पर ब्लैक आउट की मॉक ड्रिल सफल रही. अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फर्रुखाबाद की जनता ने काफी अच्छा सहयोग किया है. मॉक ड्रिल सकुशल संपन्न हो गई. सभी वाहन चालकों ने सहयोग किया. मॉक ड्रिल पूरी होने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने चंद मिनट में ही यातायात सुगम कर दिया.

कौन क्या करता है

किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए मॉकड्रिल की जाती रही है. इसमें किसी को भयभीत होने या घबराने की आवश्यकता नहीं है. किसी भी तरह की आवश्यक सामग्री जुटाने की भी जरूरत नहीं है. इस अवधि में सभी प्रकार की लाइट्स (घरेलू, आपातकालीन, इनवर्टर, मोबाइल लाइट) बंद रहती है. ध्वनि प्रसारण भी बंद कर दिए जाते हैं. सभी धार्मिक स्थानों पर भी बत्तियां बंद कर दी जाती हैं. हूटर, एयर अटैक वार्निंग सायरन बजाए जाते हैं. ग्राम प्रधान, भूतपूर्व सैनिक, रिटायर्ड पुलिस, अर्द्धसैनिक कर्मी, एनसीसी सर्टिफिकेट धारक, होमगार्ड इस मॉक ड्रिल को अपने निवास स्थान पर रहकर ही सफल बनाने में सहयोग करते हैं.

homeuttar-pradesh

लाखों की आबादी वाले शहर में छाया घुप्प अंधेरा, गूंजने लगी सायरन की आवाज

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment