Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

मेरठ में लोगों की हैरानी का ठिकाना नहीं रहा जब उन्होंने एक लापता अजगर का पोस्टर देखा. अजगर की जानकारी देने वाले को कैश भी दिया जाएगा.

लापता अजगर ने उड़ाए लोगों के होश, रंग-गेरुआ, लंबाई तीस फीट, ढूंढने वाले को मिलेंगे इतने पैसे

नाले के पास से दो विशाल अजगरों को किया जा चुका है रेस्क्यू (इमेज- फाइल फोटो)

मेरठ से एक अजीबोगरीब खबर सामने आई है. यहां एक गुमशुदा अजगर को लेकर पोस्टर लगे नजर आए. पोस्टर में अजगर की डिटेल्स दी गई है. इसमें उसका रंग, लंबाई आदि बताया गया है. साथ ही जो भी इस अजगर की जानकारी देगा, उसे नकद इनाम भी दिया जाना है. ये ख़बर हैरान करने वाली है क्यूंकि आजतक आपने गुमशुदा व्यक्ति की तलाश का पोस्टर देखा होगा.लेकिन मेरठ के एक इलाके में गुमशुदा अजगर को लेकर पोस्टर लग गए हैं.

इस पोस्टर में अजगर का बाकायदा पूरा ब्योरा लिखा गया है. पोस्टर में लिखा है कि अजगर का रंग गेरुआ है और उसकी लंबाई तीस फीट है. इसके साथ ही जो भी व्यक्ति तीस फीट वाले इस अजगर की सूचना देगा उसे ग्यारह सौ रुपए का ईनाम दिया जाएगा.

खुले में घूम रहा है विशाल अजगर
मेरठ के जागृति विहार सेक्टर दो स्थित बिजली घर के बाहर इस पोस्टर को देखा जा सकता है. दरअसल बिजली घर के ठीक पीछे एक नाला है. यहां बेहद लंबा अजगर लोगों ने अपने मोबाइल फोन में क़ैद किया है. अजगर ने यहां एक सुरंग भी बना रखी है. बिजली विभाग के कर्मचारियों ने इस बारे में वन विभाग की टीम को सूचना दी है. वन विभाग ने सर्च ऑपरेशन चलाया लेकिन तीस फीट लंबे इस अजगर को पकड़ने में अब तक नाकामयाब है. हालांकि इसी क्षेत्र से दो अऩ्य अजगर जिनकी लंबाई बारह फीट और सात फीट है, उनको रेस्क्यू कर लिया गया है. लोगों का कहना है कि नाला होने की वजह से इस इलाके में कई अजगर है. इतना बड़ा अजगर खुले में घूम रहा है, इससे आसपास के लोग ख़ौफज़दा हैं ख़ासतौर से बिजली विभाग के कर्मचारी बेहद परेशान है क्योंकि ऑफिस के ठीक पीछे नाला है जहां सुरंग में अजगर रहता है..

चलाया जा रहा है सर्च ऑपरेशन
बिजली घर के पीछे स्थित नाले के पास वन विभाग ने सर्च ऑपरेशन चलाया. वन विभाग की टीम यहां कई दिनों से ऑपरेशन अजगर चला रही है. सर्च ऑपरेशन में बाकायदा लाठी-डंडे, नुकीले तार, सीढ़ी आदि लेकर वन विभाग की टीम कई दिनों से मशक्कत कर रही है. अधिकारियों का कहना है कि दो अजगर रेस्क्यू कर लिए गए हैं और सबसे लंबा अजगर भी जल्द रेस्क्यू कर लिया जाएगा. नाले की तरफ जाकर वन विभाग की टीम ने आज घंटे ऑपरेशन पॉयथन चलाया. अजगर की सुरंग को वन विभाग की टीम ने बड़े पत्थर से ढक दिया है.

homeuttar-pradesh

लापता अजगर की तलाश, रंग-गेरुआ, लंबाई तीस फीट, ढूंढने वाले को मिलेंगे इतने पैसे

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment