Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

रीवा. रीवा सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल के अधीक्षक डाॅक्टर अक्षय श्रीवास्तव बताते हैं कि बचपन में सभी के होंठों का रंग गुलाबी होता हैं, लेकिन जैसे-जैसे समय बितता है, होंठों के रंग में भी बदलाव नजर आने लगता है. ये बदलाव सामान्य हो सकता है या फिर किसी बीमारी का संकेत भी हो सकता है. होंठों के रंग में बदलाव, किसी बीमारी का संकेत हो सकता है. इसलिए अगर आपके होंठों का रंग बदलत रहा है, तो इसे बिल्कुल भी नजरअंदाज न करें. होंठों के रंग में बदलाव होना लिवर या एनीमिया रोग का संकेत हो सकता है. होंठों का कौन-सा रंग किस बीमारी का संकेत होता है. होंठों का बदलता रंग है इन बीमारियों का संकेत देता है-

लिवर की बीमारी और एलर्जी
अगर आपके होंठों का कलर लाल रंग का हो जाता है, तो आपको बेहद सतर्क होने की जरूरत है. लाल होंठ, लिवर से जुड़ी बीमारियों का संकेत हो सकते हैं। दरअसल, जब लिवर में दिक्कतें आनी शुरू होती हैं, तो होंठों का सामान्य रंग बदलकर लाल होने लगता है. इसलिए अगर आपके होंठों के रंग में बदलाव नजर आए, तो डॉक्टर से जरूर मिले. इसके अलावा होंठों का रंग लाल होना, एलर्जी का भी संकेत हो सकता है.

एनीमिया
अगर आपके होंठों का रंग पीला या फिर सफेद होने लगे, तो डॉक्टर से जरूर मिले. यह शरीर की खून की कमी या एनीमिया का संकेत हो सकता है. जो लोग एनीमिया से पीड़ित होते हैं, अक्सर उनके होंठों का रंग पीला नजर आता है. दरअसल, खून की कमी होने पर होंठों का रंग पीला या सफेद होने लगता है, जो एनीमिया का संकेत होता है. इसके अलावा, बिलीरुबिन का लेवल बढ़ने पर भी होंठों का रंग पीला नजर आने लगता है. आपको बता दें कि वायरल इंफेक्शन की वजह से भी होंठ पीले और सफेद हो सकते हैं.

फेफड़ों के रोग
कई लोगों के होंठों का रंग जामुनी नजर आने लगता है, होंठों का जामुनी रंग फेफड़ों के रोग से संबंधित हो सकता है. इसलिए अगर आपके होंठों का रंग जामुन नजर आए, तो इस संकेत को बिल्कुल भी नजरअंदाज न करें.

पाचन से जुड़े रोग
पाचन से जुड़े रोग होने पर भी होंठों का रंग पीला नजर आ सकता है. जब पेट या पाचन से संबंधित रोग होने शुरू होते हैं, तो होंठों के रंग में अलग बदलाव नजर आ सकते हैं. इस स्थिति में डॉक्टर से जरूर कंसल्ट करना चाहिए.

ऐसे रखें होठों का ख्याल 
स्मोकिंग और शराब का सेवन भी होंठों की बिमारी का कारण होता है कई बार. रात को सोने से पहले होठों पर लगी लिपस्टिक को अच्छे से साफ कर लेना चाहिए, और लिपस्टिक लगाने से पहले या रात को सोने से पहले नारियल तेल या पेट्रोलियम जली का उपयोग करना चाहिए. इससे होंठ स्वास्थ्य रहते हैं.

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment