Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

देसी मोबाइल ब्रांड लावा ने दिवाली से पहले ग्राहकों के लिए शानदार ऑफर की घोषणा की है. कंपनी के ऑडियो ब्रांड Probuds ने मुहूर्त सेल के तहत अपने नए Probuds Aria 911 ईयरबड्स सिर्फ 21 रुपये में देने का ऐलान किया है.

लावा का दिवाली धमाका! सिर्फ ₹21 में मिलेंगे ईयरबड्स, जानिए कब और कैसे खरीदें(फोटो- x@Technifyzer)

नई दिल्ली. दिवाली से पहले भारतीय मोबाइल कंपनी लावा (Lava) ने ग्राहकों के लिए खास ऑफर का ऐलान किया है. कंपनी ने मुहूर्त सेल की घोषणा की है, जिसमें यूजर्स को सिर्फ 21 रुपये में ईयरबड्स खरीदने का मौका मिलेगा.

लावा की इस सेल में Probuds Aria 911 ईयरबड्स सिर्फ 21 रुपये में उपलब्ध होंगे, जबकि आम दिनों में इनकी कीमत कहीं ज्यादा होती है. ये ईयरबड्स एक बार चार्ज करने पर 35 घंटे तक चलते हैं और सिर्फ 10 मिनट चार्ज करने पर करीब 150 मिनट तक इस्तेमाल किए जा सकते हैं.

कब और कहां मिलेगी सेल
लावा का यह खास ऑफर 21 अक्टूबर दोपहर 1:15 बजे शुरू होगा. कंपनी ने इसे मुहूर्त ट्रेडिंग डे को ध्यान में रखते हुए रखा है. यह सेल केवल Lava e-store पर ही होगी और इसमें सिर्फ 100 यूजर्स को यह मौका मिलेगा यानी जो पहले बुक करेगा, वही पाएगा यह शानदार डील.

क्या खास है Probuds Aria 911 में?

  • 35 घंटे का प्ले टाइम — एक बार चार्ज करने पर लंबा इस्तेमाल
  • 10 मिनट चार्ज = 150 मिनट म्यूजिक
  • ब्लूटूथ 5.3 और IPX4 वाटर रेजिस्टेंट
  • एनवायरनमेंटल नॉइज कैंसलेशन से क्लियर कॉल
  • टच कंट्रोल्स, वॉइस असिस्टेंट सपोर्ट और लो लेटेंसी मोड (50ms) से गेमिंग भी स्मूद

ऑफर क्यों खास है?
लावा ने इस बार सिर्फ छूट पर नहीं, बल्कि विश्वास पर जोर दिया है. कंपनी ने एक 30-दिन का ट्रायल प्रोग्राम शुरू किया है, जिसके तहत ग्राहक अगर संतुष्ट नहीं हों तो Probuds प्रोडक्ट वापसी कर सकते हैं और पूरी रकम वापस पा सकते हैं. यह कदम ऑनलाइन खरीदारों को वही भरोसा देने के लिए है, जो आमतौर पर स्टोर डेमो में मिलता है.

चूके तो भी मौका बाकी
अगर आप 21 रुपये की लिमिटेड सेल मिस कर देते हैं, तो भी लावा आपको 25 फीसदी डिस्काउंट कूपन कोड के जरिए छूट देगा.

विनय कुमार झा

प्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 8 सालों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 4 सालों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. मीडिया में करीब डेढ़ दशक का अनुभव रखते हैं. बिजन…और पढ़ें

प्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 8 सालों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 4 सालों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. मीडिया में करीब डेढ़ दशक का अनुभव रखते हैं. बिजन… और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
hometech

लावा का दिवाली धमाका! सिर्फ ₹21 में मिलेंगे ईयरबड्स, जानिए कब और कैसे खरीदें

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment