Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

mathura news in hindi today: लोकल 18 की टीम ने जब नीतीश शर्मा से लेफ्टिनेंट बनने और अपनी परिजनों के सपने को पूरा करने को लेकर बात की तो उन्होंने कहा…

X

लेफ्टिनेंट बना मथुरा का लाल, लोगों ने किया सलाम, मां की आंखों से छलके आंसू

लेफ्टिनेंट बनने के बाद घर आये नीतीश का हुआ भव्य स्वागत 

मथुरा: हर माता-पिता का सपना होता है कि उनका बच्चा पढ़कर-लिखकर सफल इंसान बने. हालांकि, कुछ माता-पिता का खास सपना भी होता है कि उनका बेटा डॉक्टर, इंजीनियर या अधिकारी ही बने. मथुरा के एक लाल ने अपने माता-पिता के सपने के साथ दादा-दादी के सपने को भी सरकार कर दिखाया है.  लेफ्टिनेंट बनने के बाद जब वह अपने घर मथुरा पहुंचा तो परिजन और मोहल्ले के लोगों ने जोश में नीतीश कृष्ण शर्मा का स्वागत किया.

मां की आंखों से छलके खुशी के आंसू
तन पर वर्दी और सिर पर लगी टोपी के साथ कार में खड़े होकर नीतीश ने लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. मथुरा के इस लाल ने इतिहास रच दिया और दादा-दादी के साथ-साथ माता-पिता के उसे सपने को साकार कर दिखाया है, जो वर्षों पहले देखा गया था. सैकड़ों की संख्या में मोहल्ले के लोगों ने स्वागत किया और सेना के इस जवान को बधाई दी. महोली रोड स्थित हरी नगर निवासी नीतीश कृष्ण शर्मा पुत्र श्री कृष्णा शर्मा जब लेफ्टिनेंट बनकर अपने घर वापस लौट कर आया तो परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. मां की आंखों में खुशी के आंसू साफ दिखाई दे रहे थे. मां ने गले लगा कर बेटे को धन्यवाद दिया और अपने पिता के साथ-साथ दादा दादी के सपने को साकार करने की बधाई भी दी.

परिवार के साथ-साथ मोहल्ले के लोगों ने लेफ्टिनेंट को दी बधाई
नीतीश कृष्ण शर्मा लेफ्टिनेंट बने हैं. कड़ी मेहनत और लगन के साथ 25 वर्षीय नीतीश ने अपना ही नहीं अपने दादा-दादी का सपना भी पूरा किया. पिता श्री कृष्ण ने बताया कि कड़ी मेहनत के साथ बेटे ने देश सेवा का जिम्मा उठाया है और वह जी जान से परिश्रम कर इस पोस्ट पर पहुंचा है. इस मौके पर माता इंदु शर्मा ने भी बेटे पर गर्व महसूस किया. उन्होंने कहा कि बेटा ने जो सपना देखा था वह पूरा कर दिया है.  छोटी बहन ने भाई के लेफ्टिनेंट बनने पर खुशी जाहिर की. छोटी बहन ने बताया कि उसका भाई इसी तरह देश सेवा करता रहे. जो सपना भाई ने देखा वह पूरा हो ऐसी शुभकामनाएं हैं.

देश के लिए समर्पित होकर करूंगा कार्य 
लोकल 18 की टीम ने जब नीतीश शर्मा से लेफ्टिनेंट बनने और अपनी परिजनों के सपने को पूरा करने को लेकर बात की तो उन्होंने कहा, “बहुत अच्छा लग रहा है कि मैं लेफ्टिनेंट बन गया हूं. परिवार में खुशी का माहौल है. जिस तरह से कड़ी मेहनत और पिताजी के आशीर्वाद से हमें यह मौका मिला इस मौके को पूरी तरह से आशीर्वाद के तौर पर ग्रहण कर लिया. अगर माता-पिता का सपोर्ट ना होता तो मैं आज इस मुकाम तक ना पहुंचता. उन्होंने कहा कि मैं कड़ी मेहनत की और आज देश की सेवा के लिए मुझे चयनित कर लिया गया है. देश के लिए समर्पित होकर पूरी निष्ठा से कार्य करूंगा.”

homeuttar-pradesh

लेफ्टिनेंट बना मथुरा का लाल, लोगों ने किया सलाम, मां की आंखों से छलके आंसू

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment