Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Agency:News18Hindi

Last Updated:

प्रोवॉच ने भारत में अपनी नई स्मार्टवॉच ProWatch X लॉन्च किया है. ये वॉच एक चार्ज में 10 द‍िनों तक चल सकती है. इसमें बड़ी एमोलेड स्‍क्रीन है. साथ ही गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन,और बहुत सी हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर्स है…और पढ़ें

लॉन्‍च हुई 10 दिन चलने वाली किफायती स्मार्टवॉच, एमोलेड डिस्प्ले वाली वॉच की है इतनी कीमत

prowatch ने एमोलोयड स्‍क्रीन के साथ अपनी नई स्‍मार्टवॉच लॉन्‍च की smartwatch

नई द‍िल्‍ली. अगर आप सेहत पर ध्‍यान देते हैं, लेक‍िन हेल्‍थ ट्रैक करने वाले गैजेट्स को चार्ज करने के झंझट से परेशान हैं तो लावा के स्मार्टवॉच एक्सेसरी सब-ब्रांड प्रोवॉच ने 8 से 10 द‍िन की बैटरी लाइफ देने वाली स्‍मार्टवॉच लॉन्‍च कर दी है. यानी अब आप इस वॉच को एक बार चार्ज करने के बाद 10 द‍िनों तक चार्ज‍िंग के काम से आजादी पा सकते हैं. इस वॉच को लावा के स्मार्टवॉच एक्सेसरी सब-ब्रांड प्रोवॉच ने लॉन्‍च क‍िया है. इसका नाम ProWatch X है.

इस वॉच में बड़ी एमोलेड स्‍क्रीन है. वॉच की प्रोटेक्शन के ल‍िए गोरिल्ला ग्लास द‍िया गया है और कई सारे हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर्स द‍िए गए हैं. आइये जानते हैं क‍ि इस वॉच में कौन सी खूब‍ियां हैं और ये इस नई स्मार्टवॉच की कीमत क‍ितनी है.

यह भी पढ़ें : iphone se 4 launch date: क्‍या इसी सप्‍ताह लॉन्‍च होने वाला है iPhone SE 4, जानें कीमत से लेकर फीचर तक

क‍ितनी है कीमत और कहां से खरीद सकते हैं ? 
Lava Prowatch X को 3,499 रुपये में लॉन्‍च क‍िया गया है. इसे 18 फरवरी तक आ प्री-ऑर्डर कर सकते हैं. इसके ल‍िए ओपन सेल 21 फरवरी को Flipkart पर शुरू होगी. ये तीन टाइप में आ रही है – स‍िल‍िकन, नाइलॉन और मेटल. कंपनी 1,000 रुपये का बैंक ऑफर दे रही है.

क्‍या हैं इस वॉच की खास बातें ?  
1. वॉच में 1.43 इंच की AMOLED स्‍क्रीन है, जो 500 न‍ीट्स की ब्राइटनेस देती है और 30Hz र‍िफ्रेश रेट है. वॉच की स्‍क्रीन को कॉर्न‍िंग गोर्र‍िल्‍ला ग्‍लास 3 से प्रोटेक्‍ट क‍िया गया है. वॉच 110 कस्‍टमाइज वॉच फेस यूज करती है.

2. स्‍मार्टवॉच में कई हेल्‍थ-ट्रैक‍िंंग फीचर हैं. जैसे क‍ि बॉडी एनर्जी लेवल, हार्ट रेट वेर‍िएबल (HRV), SpO₂ और VO₂ मापने जैसे खूब‍ियां हैं इसमें. ये आपकी नींद को भी ट्रैक करता है और यहां तक क‍ि द‍िन में झपकी लेते हैं तो उसे भी ये ट्रैक करता है. मह‍िलाओं की सेहत और पीर‍ियड्स साइकल पर भी ये वॉच नजर रखती है.

यह भी पढ़ें : Google को लोकेशन ट्रैक करने से कैसे रोकें? जान लें प्राइवेसी की ये ट्र‍िक

3. इस वॉच में 110 स्‍पोर्ट्स मोड और 6 स्‍ट्रक्‍चर्ड रन‍िंंग कोर्स द‍िया गया है. इसमें इनब‍िल्‍ट GPS और एक 6 एक्‍स‍िस मोशन सेंसर है जो आपकी एक्‍ट‍िव‍िटी को एक्‍युरेटली ट्रैक करता है.

4. वॉच को IP68 रेट‍िंग म‍िली है, यानी आप इसे 30 म‍िनट तक पानी में रखते हैं, तो भी वॉच खराब नहीं होगी.

5. ये वॉच ATD3085C डुअल कोर च‍िपसेट पर चलती है जो ब्‍लूटुथ 5.3 के जर‍िये ड‍िवाइस से कनेक्‍शन को आसान बनाती है. इसकी बैटरी 10 द‍िनों तक चल सकती है.  GPS के साथ 17 घंटे तक इसका इस्‍तेमाल कर सकते हैं.

6. Prowatch X में फाइंड माई वॉच (Find My Watch) और फाइंड माई फोन (Find My Phone) जैसी सुव‍िधा भी है. क्‍व‍िक र‍िप्‍लाई, इवेंट र‍िमाइंडर, जेस्‍चर कंट्रोल और स्‍टॉपवॉच जैसी खूब‍ियां भी हैं.

hometech

लॉन्‍च हुई 10 दिन चलने वाली किफायती स्मार्टवॉच, इतनी है कीमत

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment