[ad_1]
Canada Government Banned Lawrence Gang Update: सलमान खान को धमकाने वाले लॉरेंस बिश्नोई गैंग को कनाडा में आतंकी संगठन की सूची में शामिल कर दिया गया है. यह फैसला सार्वजनिक सुरक्षा मंत्री, गैरी अनंदसंगरी ने लिया है. लेकिन क्या आपको पता है कि कनाडा में आतंकी संगठन की सूची में शामिल होने का मतलब क्या है? अगर नहीं तो चलिए हम आपको बताते हैं.
क्या है आतंकी संगठन की सूची में आने का मतलब?
बिश्नोई गैंग को अब आतंकवादी संगठन करार देने का मतलब है कि कनाडा में उसकी संपत्ति, पैसे, वाहन या अन्य चीजें, जब्त या फ्रीज की जा सकती हैं. इतना ही नहीं कनाडा की पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को गैंग के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए और ज्यादा अधिकार मिल गए हैं.
उदाहरण के लिए, कनाडा या विदेश में कोई भी कनाडाई नागरिक अगर इस गैंग की संपत्ति से लेन-देन करता है तो यह अपराध होगा.
अगर कोई सीधे या छिपा कर इस गैंग को पैसा या संपत्ति देता है, यह जानते हुए कि वह उनके काम आएगा, तो यह भी अपराध माना जाएगा.
बता दें कि, बिश्नोई गैंग एक अंतरराष्ट्रीय अपराधी संगठन है जो मुख्य रूप से भारत से संचालित होता है. इसका नेटवर्क कनाडा में भी है और खासकर उन इलाकों में जहां भारतीय बड़ी संख्या में रहते हैं. यह गैंग हत्या, गोलीबारी, आगजनी और वसूली जैसे अपराध करने के लिए फेमस है. इतना ही नहीं यह गैंग नामी लोगों, कारोबारियों और बड़ी हस्तियों को धमकाकर डर का माहौल बनाते हैं.
सरकार का कहना है कि इस गैंग को आतंकी संगठन घोषित करने से पुलिस, खुफिया एजेंसियों और कानून व्यवस्था को इनकी गतिविधियों को रोकने और समुदायों को सुरक्षित बनाने में मदद मिलेगी. इसके साथ ही जो भी लोग इस संगठन का साथ देंगे उन्हे कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी.
क्या कहा मंत्री गैरी आनंदसांगरी ने?
मंत्री गैरी आनंदसांगरी का कहना है कि, ‘कनाडा में हर व्यक्ति का अधिकार है कि वह अपने घर और समाज में सुरक्षित महसूस करें. हमारी जिम्मेदारी है कि हम उन्हें सुरक्षा दें. बिश्नोई गैंग ने कुछ समुदायों को हिंसा और डर का निशाना बनाया है. अब जब इसे आतंकी संगठन घोषित किया गया है, तो हमें इनके अपराधों पर रोक लगाने और कार्रवाई करने के लिए और मजबूत साधन मिल गए हैं.‘
इस नए नाम को जोड़ने के बाद, अब कनाडा की Criminal Code की लिस्ट में कुल 88 आतंकी संगठन हो गए हैं.
कनाडा का Criminal Code कहता है कि, आतंकी संगठनों की संपत्ति से कोई लेन-देन करना अपराध है.
इसके साथ ही इन संगठनों को पैसे या बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराना भी अपराध की श्रेणी में आएगा.
बता दें कि, पिछले साल RCMP ने दावा किया था कि भारत बिश्नोई गैंग का इस्तेमाल कनाडा में हत्याएं और उगाही करवाने के लिए कर रहा है, खासकर उन लोगों को निशाना बनाने के लिए जो खालिस्तान की मांग का समर्थन करते हैं. हालांकि, नई दिल्ली ने इन आरोपों को खारिज कर दिया था और कहा था कि कनाडा के साथ मिलकर इस गैंग की आर्थिक गतिविधियों पर रोक लगाने की कोशिश कर रहा है.
लॉरेंस गैंग से कनेक्शन तो एंट्री भी होगी मुश्किल
कनाडाई सरकार के मुताबिक लॉरेंस गैंग के आतंकी संगठन करार दिए जाने के बाद अब उनसे कनेक्शन रखने वालों की कनाडा में एंट्री भी मुश्किल होगी. सरकार के मुताबिक कनाडा के इमिग्रेशन एंड रिफ्यूजी प्रोटेक्शन एक्ट के तहत एंट्री के मामले में भी अधिकारी फैसला लेते वक्त इस फैसले को ध्यान में रखेंगे.
[ad_2]
Source link