[ad_1]
Last Updated:
Women t20 world cup: कई ऐतिहासिक मुकाबलों का गवाह बन चुके लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर 2026 में होने वाले महिला टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. आईसीसी ने इस बात की पुष्टि की.

लॉर्ड्स का ऐतिहासिक मैदान
हाइलाइट्स
- 2026 महिला टी-20 विश्व कप फाइनल का वेन्यू तय
- लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर होगा खिताबी मुकाबला
- 12 टीमों का टूर्नामेंट 12 जून को शुरू होगा, 8 टीम तय
नई दिल्ली: महिला टी-20 विश्व कप फाइनल अगले साल पांच जुलाई को लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान पर खेला जाएगा. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने गुरुवार को यह जानकारी दी. 12 टीमों का टूर्नामेंट 12 जून को शुरू होगा, जिसमें 33 मैच खेले जाएंगे. इसका फाइनल लॉडर्स पर होगा, जहां 2017 महिला वनडे विश्व कप का फाइनल भी खेला जा चुका है.
कुल 12 टीम खेलेंगी वर्ल्ड कप
ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज समेत आठ टीमें क्वालीफाई कर चुकी हैं जबकि बाकी चार टीमों का चयन आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप क्वालीफायर 2025 से होगा.
उतरा हुआ मायूस चेहरा, हार की हताशा… IPL से बाहर होने के बाद धोनी ने क्या-क्या कहा?
जय शाह ने क्या कहा
आईसीसी चेयरमैन जय शाह ने कहा, ‘ब्रिटेन में सभी टीमों को अपार समर्थन मिलता है. 2017 में लॉडर्स पर महिला विश्व कप फाइनल में स्टेडियम खचाखच भरा था और फाइनल के लिए इससे बेहतर कोई जगह नहीं हो सकती.’
PSL के चलते पंजाब किंग्स को नुकसान! नहीं मिल रहा ग्लेन मैक्सवेल का रिप्लेसमेंट, कोच का दावा
ओलंपिक 2028 के लिए बड़ा स्टेज
उन्होंने कहा, ‘हम टूर्नामेंट की तैयारी पर अपना ध्यान केंद्रित कर रहे है. हमें यकीन है कि रोमांचक टी-20 क्रिकेट न केवल यहां प्रशंसकों को लुभाएगा बल्कि लॉस एंजिलिस ओलंपिक 2028 में ओलंपिक मंच पर क्रिकेट की वापसी के लिए ‘शोकेस’ भी होगा.’
क्रीज पर माही भाई खड़े थे… हैट्रिक लेने के बाद चतुर-चालाक चहल ने बताया अपना प्लान
महिला वर्ल्ड कप का बढ़ता क्रेज
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 2020 टी-20 विश्व कप फाइनल देखने मेलबर्न में रिकॉर्ड 86174 दर्शक उमड़े थे. इसके बाद केपटाउन (2023) और दुबई (2024) टी-20 विश्व कप फाइनल में भी मैदान खचाखच भरे थे.
[ad_2]
Source link