[ad_1]
Last Updated:
India vs England: लॉर्ड्स टेस्ट में भारत को हराने के बावजूद इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है. ऑफ स्पिनर शोएब बशीर एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के बाकी बचे दो टेस्ट मैचों से बाहर हो गए हैं.

शोएब बशीर ने लॉर्ड्स टेस्ट में मोहम्मद सिराज को बोल्ड कर इंग्लैंड की जीत पर अंतिम मुहर लगाई.
शोएब बशीर की भारत के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैच में उम्मीद के अनुरूप प्रदर्शन नहीं करने के लिए आलोचना हुई थी. उन्होंने तीसरे टेस्ट में इसकी भरपाई की. बशीर ने लॉर्ड्स में मोहम्मद सिराज को आउट कर इंग्लैंड को सबसे महत्वपूर्ण विकेट दिलाया. मोहम्मद सिराज 11 नंबर पर बैटिंग करने उतरे थे. उन्होंने रवींद्र जडेजा के साथ 10वें विकेट के लिए 13 ओवर में 23 रन की साझेदारी की. सिराज के आउट होते ही यह साझेदारी टूट गई और भारत हार गया. शोएब बशीर ने चोट के बावजूद सिर्फ गेंदबाजी ही नहीं की, बल्कि फील्डिंग में भी पूरा प्रयास किया. उन्होंने आउटफील्ड में बाउंड्री रोकने के लिए स्लाइड करते हुए केवल दाएं हाथ का इस्तेमाल किया, जो देखने लायक था.
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने मैच के बाद कहा, ‘हर बार जब मैं बेंच की ओर मुड़कर पानी मांगता, तो बशीर तैयार दिखते थे. हमें बताया गया था कि जब वे गेंदबाजी नहीं कर रहे थे तो मैदान से बाहर रह सकते थे. दूसरी ओर, जब वे गेंदबाजी कर रहे थे तो उन्हें मैदान में रहना पड़ता था. हमने उनकी (भारत) बैटिंग लाइन-अप पर पेस अटैक काफी देर तक आजमाया. इसलिए खेल की गति कम करने जरूरत थी. हमने इसीलिए स्पिन गेंदबाजी कराई. यह बहुत अच्छा है कि बशीर ने इस हफ्ते जो कुछ भी झेला, उसके बावजूद वे अंतिम विकेट लेने में कामयाब रहे.’
बेन स्टोक्स ने बशीर की चोट के बाद टीम पर पड़ने वाले प्रभाव पर कहा, ‘यह अच्छी खबर नहीं है. यह उनके लिए और हमारे लिए निराशाजनक है. लेकन ऐसे में हम किसी को बाहर जाने से नहीं रोक सकते.’ इंग्लैंड के पास स्पिन के कई अच्छे विकल्प हैं. चौथे टेस्ट में जैक लीच और लियाम डॉसन प्लेइंग इलेवन में दिख सकते हैं. चौथा टेस्ट ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा.
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें
[ad_2]
Source link