[ad_1]
Last Updated:
Lucknow Hospital Fire: लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में आग लगने से 61 वर्षीय राज कुमार की मौत हो गई. ऑक्सीजन सप्लाई बंद होने से उनकी जान गई. 28 मरीजों को सिविल अस्पताल में शिफ्ट किया गया. आग पर काबू पा लिया गया है औ…और पढ़ें

Lucknow Hospital Fire: लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में लगी आग में एक बुजुर्ग की मौत
हाइलाइट्स
- लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में आग लगी.
- आग से 61 वर्षीय राज कुमार की मौत.
- 28 मरीजों को सिविल अस्पताल में शिफ्ट किया गया.
लखनऊ. राजधानी लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में सोमवार देर रात लगी भीषण आग में आईसीयू में भर्ती 61 वर्षीय राज कुमार की मौत हो गई. राज कुमार 12 अप्रैल को सांस लेने में दिक्कत के चलते आईसीयू में भर्ती हुए थे. आग लगने के चलते ऑक्सीजन सप्लाई बंद कर दी गई थी, जिसके चलते उनकी मौत हुई. आईसीयू के बेड नंबर 314 पर भर्ती थे. परिजनों के मुताबिक लोकबंधु अस्पताल में ही मौत हो गई थी. उन्हें एंबुलेंस से सिविल अस्पताल भेजा गया जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित किया.
गौरतलब है कि आग लगने की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया. आनन – फानन में पूरा सरकारी अमला लोकबंधु अस्पताल की ओर दौड़ पड़ा. फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू. पाया इस दौरान अस्पताल में एडमिट अन्य मरीजों को सिविल समेत अन्य हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया.
डेढ़ महीने पहले ही हुआ था मॉकड्रिल
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि आग पर पूरी तरह से काबू पाया गया. सेकेंड फ्लोर पर फॉल सीलिंग से आग लगने की बात सामने आ रही है. आग या धुएं की वजह से कोई हताहत नहीं हुआ है. आईसीयू में भर्ती दो-तीन गंभीर मरीजों को केजीएमयू आईसीयू में भर्ती कराया गया है. अन्य मरीजों को सिविल अस्पताल ,बलरामपुर अस्पताल लोहिया और आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. डेढ़ महीना पहले ही फायर फाइटिंग की मॉक ड्रिल हुई थी. फायर सेफ्टी ऑडिट हुआ था जिसकी वजह से आग को तुरंत काबू करने में मदद मिली. आग कैसे लगी इसके लिए जांच के आदेश दिए गए हैं.
28 मरीजों को किया गया शिफ्ट
उधर मंडलायुक्त रोशन जैकब ने जानकारी देते हुए बताया कि सिविल अस्पताल में 28 मरीज लोकबंधु अस्पताल से शिफ्ट किए गए हैं, जिनमें चार बच्चे भी शामिल हैं. फिलहाल सभी मरीजों की स्थिति आउट ऑफ डेंजर है. मंडलायुक्त के साथ ही पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र सेंगर, डीएम विशाल जी ने सिविल अस्पताल में भर्ती मरीजों का हालचाल जाना और प्रशासन को जरूरी निर्देश दिए.
[ad_2]
Source link