[ad_1]
Last Updated:
एआर रहमान ने पिछले साल नवंबर में पत्नी सायरा बानो से तलाक का ऐलान किया था. कपल के तलाक की अनाउंसमेंट के बाद से सोशल मीडिया पर कई तरह की चर्चा हो रही थी. अब आखिरकार कंपोजर ने इसपर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि उन्हें…और पढ़ें

एआर रहमान ने तलाक के ऐलान के 5 महीने बाद चुप्पी तोड़ी.
हाइलाइट्स
- एआर रहमान ने तलाक की अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी.
- रहमान ने कहा, सार्वजनिक जीवन में आलोचना होती है.
- रहमान ने माफ करने की बात पर जोर दिया.
नई दिल्ली. एआर रहमान ने पिछले साल नवंबर में 29 साल की शादी को खत्म करने का फैसला करते हुए पत्नी सायरो बानो से तलाक का ऐलान किया. उनके इस अनाउंसमेंट के बाद से सोशल मीडिया पर लगातार कई तरह की चर्चा हो रही थी. सिंगर के तलाक से जुड़ी कई तरह की अफवाहें फैल रही थीं जिनमें उनका नाम मोहिनी डे के साथ भी जोड़ा जा रहा था. पिछले 5 महीने से एआर रहमान अपने तलाक की खबरों पर चुप्पी साधे हुए थे, लेकिन अब उन्होंने आखिरकार इस पर चुप्पी तोड़ दी है.
एआर रहमान और सायरा बानो ने अपने तलाक पर नयनदीप रक्षीत के साथ यूट्यूब पर बात करते हुए कहा, सार्वजनिक जीवन में रहने का चुनाव जानबूझकर किया जाता है. यहां हर किसी के बारे में कुछ न कुछ कहा जाता है. इस दुनिया में सबसे अमीर इंसान से लेकर भगवान तक के बारे में कुछ न कुछ कहा जाता है, तो आखिर मैं क्या चीज हूं.
म्यूजिक कंपोजर ने फेम के साथ होने वाली समीक्षा के बारे में बात करते हुए कहा कि जब तक हम साथ रहते हैं औऱ एक-दूसरे के लिए टॉक्सिक नहीं बन जाते, तब तक हमारी आलोचना करने वाले भी हमारा परिवार हैं. वो आगे कहते हैं, अगर मैं किसी के बारे में, किसी के परिवार के बारे में कुछ कहता हूं तो वो भी मेरे परिवार के बारे में कहेगा ही. एक भारतीय के नाते मैं इस बात पर यकीन करता हूं हमें किसी के बारे में कुछ नहीं कहना चाहिए क्योंकि हर किसी की मां, बहन और बीवी होती है. अगर कोई कुछ बुरा कहता भी है तो मैं सोचता हूं कि उसे माफ कर दूं.
बता दें, एआर रहमान ने तलाक का ऐलान करते हुए अपने पोस्ट में लिखा था, हमने तीस साल पूरे करने की उम्मीद की थी, लेकिन ऐसा लगता है कि हर चीज का एक अनदेखा अंत होता है. यहां तक कि भगवान का सिंहासन भी टूटे दिलों के बोझ से कांप सकता है. फिर भी, इस टूटन में हम अर्थ खोजते हैं, भले ही टुकड़े फिर से अपनी जगह न पा सकें. हमारे दोस्तों को, आपकी दयालुता और इस नाजुक अध्याय में हमारी निजता का सम्मान करने के लिए धन्यवाद.”
[ad_2]
Source link