Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

लोनी : गाजियाबाद के लोनी में रविवार को नंदिनी, एक कृष्‍ण वन नामक गौशाला का उद्घाटन किया गया. गौ सेवा में जुटने और लोगों को गाय का शुद्ध दूध उपलब्‍ध कराने के मकसद से अश्विनी और ऋषि की ओर से शुरू की गई गौशाला का उद्घाटन क्षेत्रीय बीजेपी विधायक नंद‍ किशोर गुर्जर ने किया. इस मौके को उन्‍होंने ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि देश का युवा आज धर्म के लिए गाय के लिए अपनी जड़ों से जोड़ना चाहता है, यह गर्व की बात है. साथ ही उन्‍होंने पहली रोटी गाय को देने का आह्वान भी जनता से किया.

दरअसल, बैंकिंग फील्‍ड में अलग-अलग संस्‍थानों में प्रतिष्ठित पदों पर काम कर चुके अश्विनी और ऋषि ने इस गौशाला की शुरुआत की है. इस गौशाला का पूरे विधि-विधान और पूजा-अर्चना के साथ विधायक नंद किशोर गुर्जर ने उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्‍होंने कहा कि ‘यह गौशाला खुलना इस क्षेत्र और मेरे अपने गांव गनोली के लिए बहुत बड़ा ऐतिहासिक पल है.. जिस तरह से युवाओं ने जो खासतौर से बैंक में नौकरी करते हैं या भिन्न-भिन्न क्षेत्रों में अपनी जॉब करते हुए, गौशाला के माध्‍यम से इतना बड़ा विज़न सबके सामने रखा है. ये अच्छी बात है. साथ ही ये ऐतिहासिक बदलाव भी है. जहां देश का युवा आज धर्म के लिए, गाय के लिए अपनी जड़ों से जुड़ना चाहता है. जो युवा कभी भटककर पाश्चात्‍य संस्कृति से जुड़ा था.. आज वह फ‍िर भारतीय जड़ों से जुड़ रहा है.

उन्‍होंने आगे कहा कि दुनिया के इसाई देश के बहुत लोग आज राधे-राधे करते हुए भारतीय परिधान पहनते हैं और गायों की सेवा कर रहे हैं. नंदिनी गोशाला खूब तरक्की करे, यही हमारी कामना है. गाय ही इस देश का और धर्म का आधार है.. इसके संस्‍थापक ने प्रेरणा के साथ इस गौशाला की शुरुआत की है. अगर गाय नहीं बचेगी तो सनातन अपने आप ही नष्ट हो जाएगा. इसलिए गाय के लिए एक रोटी पहली जरूर निकालें. गाय ब्रह्मांड है.. सारे देवताओं का वास है.

वहीं, इस मौके पर एबीवीपी गाजियाबाद के सह संयोजक एवं राष्ट्रीय संत सेवा एवं गौ रक्षा कल्याण परिषद के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट नागेश गुर्जर ने कहा कि गौ माता जगत जननी है.. गौ माता पृथ्वी का रूप है.. गौ माता का सम्मान भारतीय संस्कृति का सम्मान है. हमारी भारतीय संस्कृति में पांच मांओं को पूजनीय माना जाता है. एक मां शक्ति दुर्गा, दूसरी धरती मां, तीसरी भारत मां, चौथी गौमाता तथा पांचवीं जननी मां जो हमें जन्म देती है.

लोनी में शुरू हुई ‘नंदिनी एक कृष्‍ण वन’ गौशाला, MLA नंदकिशोर ने किया उद्घाटन

इस गौशाला के संस्‍थापक अश्विनी और ऋषि का कहना है कि हमने इसके लिए बहुत मेहनत की है. उम्‍मीद है कि क्षेत्र की जनता से हमें इस गौशाला के संचालन और गौपालन के लिए पूरा सहयोग मिलेगा.

Tags: Ghaziabad News, UP news

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment