[ad_1]
Dinga Dinga Virus in Uganda: कोरोना के बाद पिछले 5 साल से वायरस का खौफ इस कदर लोगों पर हावी हो गया है कि लोगों में अब भी खौफ है. यूगांडा में आए एक नए वायरस ने फिर से दुनिया भर के एक्सपर्ट को चिंता में डाल दिया है. हाल ही में युगांडा में एक वायरस डिंगा-डिंगा का प्रकोप बढ़ गया है. इस डिंगा-डिंगा वायरस के इंफेक्शन से वहां अब तक 300 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. खास बात यह है कि डिंगा-डिंगा का शिकार ज्यादातर महिलाएं और लड़कियां हो रही हैं. यह रहस्यमयी बीमारी युगांडा के बुंदीबग्यो जिले में सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है.
बीमारी की वजह का पता नहीं
टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक इस बीमारी में लड़कियां बेकाबू होकर बेसुध कांपने लगती है. ऐसा लगता है कि वह डांस कर रही है. इसमें पूरा शरीर हिलने लगता है और तेज बुखार के साथ कमजोरी होने लगती है. इस बीमारी का कारण अभी अबूझ पहेली है. हेल्थ एक्सपर्ट इसे जानने समझने की कोशिश कर रहे हैं. जब इंफेक्शन ज्यादा गंभीर हो जाता है तो मरीज को लकवा भी मार देता है. कई मरीज लकवाग्रस्त हो चुकी हैं. युगांडा में बुंदीबग्यो के अधिकारी का कहना है कि इस वायरस के बारे में पहली बार 2023 में पता चला था. इसके बाद से युगांडा की सरकार इसकी जांच कर रही है लेकिन अब तक इसके मूल कारण का पता नहीं चल सका है. हालांकि वायरस से फिलहाल मौत की जानकारी नहीं है और एंटीबायोटिक दवा से ही मरीज को ठीक किया जा रहा है.
યુગાન્ડામાં ફેલાયો ‘ડિંગા ડિંગા’ વાયરસ
ચેપ લગતા જ તાવની સાથે વ્યક્તિ નાચવા માંડે
300થી વધુ કેસ
.
.
VC : @thetatvaindia #NEWS #Uganda #virus #dingadinga pic.twitter.com/uaklVw48OQ— Dhruv Sanchaniya (@DhruvSanchania) December 19, 2024
[ad_2]
Source link