[ad_1]
Last Updated:
नुसरत भरूचा ने ‘प्यार का पंचनामा’ और ‘सोनू के टीटू के स्वीटी’ से दर्शकों के बीच पहचान बनाई. एक्ट्रेस की शुरुआती फिल्मों में एक खासियत है कि उन्होंने कार्तिक आर्यन के अपोजिट काम किया था और उनकी ज्यादातर फिल्मों …और पढ़ें

नुसरत भरूचा ने साल 2006 में एक्टिंग डेब्यू किया था, लेकिन उन्हें पहचान लव रंजन की फिल्म प्यार का पंचनामा से मिली थी. कार्तिक आर्यन के अपोजिट एक्ट्रेस की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था. लव रंजन की ही सोनू के टीटू की स्वीटी ने एक्ट्रेस को ऑडियंस के बीच पहचान दिलाई थी. (फोटो साभार-इंस्टाग्राम nushrrattbharuccha)

लव रंजन की ही सोनू के टीटू की स्वीटी एक्ट्रेस के करियर की सबसे पहली 100 करोड़ी फिल्म थी. कार्तिक आर्यन, सनी सिंह औऱ नुसरत स्टारर फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला था. 25 करोड़ी फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर 4 गुना कमाई कर इतिहास रच दिया था. (फोटो साभार-इंस्टाग्राम nushrrattbharuccha)

हाल ही में युवा के साथ बात करते हुए लव रंजन के साथ अपनी फिल्मों के बारे में बात करते हुए नुसरत ने कहा कि शुरुआत में जब उन्हें वो फिल्में ऑफर हुई थीं, तो वो खुद इनका हिस्सा नहीं बनना चाहती थी. उन्हें लगता था कि वो कैसे उन किरदारों को पर्दे पर अदा करेंगी. (फोटो साभार-इंस्टाग्राम nushrrattbharuccha)

एक्ट्रेस की फिल्मों से दर्शकों ने पसंद किया लेकिन इन्हें महिला विरोधी होने के कारण आलोचना का सामना करना पड़ा, जिसमें महिला किरदारों को अक्सर अनुचित या चालाक दिखाया गया. इस बारे में वो कहती हैं कि भले ही उन्हें व्यक्तिगत रूप से ये फिल्में पसंद नहीं आईं, फिर भी वह उन्हें फिर से करेंगी क्योंकि उन्हें उन किरदारों को निभाने में बहुत मजा आया. (फोटो साभार-इंस्टाग्राम nushrrattbharuccha)

जब उनसे पूछा गया कि क्या वह ‘प्यार का पंचनामा’ और ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ में अपने किरदारों से खुश थीं, तो उन्होंने कहा, ‘तब मैं खुश नहीं थी. मैंने फिल्मों को ना कहा था.’ जब “लड़की के प्रतिनिधित्व” के बारे में पूछा गया, तो नुसरत ने कहा, “मुझे इससे कोई समस्या नहीं है, बिल्कुल नहीं. मैं इसे फिर से एक पल में करूंगी और जो मैं कर रही हूं उसे पसंद करूंगी. मुझे नेहा, चीकू और स्वीटी का किरदार निभाने में मजा आया. (फोटो साभार-इंस्टाग्राम nushrrattbharuccha)

वो आगे कहती हैं कि भले ही, ‘ये तीनों मेरे से बहुत दूर थे, मेरे लिए बहुत अनरिलेटेबल हैं और मुरी लेखकों और निर्देशक के साथ अपनी लड़ाई थी कि मैं इसे कैसे करूं? मुझे यकीन नहीं था कि वो किरदार ऐसा क्यों कर रही है या इस तरह क्यों है. यह मेरी लड़ाई थी. लेकिन क्या मुझे इसे करने में मजा आया? मुझे बहुत मजा आया. क्या मैं इसे फिर से करूंगी? 100 प्रतिशत. बशर्ते लोग इसे सही तरीके से देखें.” (फोटो साभार-इंस्टाग्राम nushrrattbharuccha)

इन फिल्मों के बारे में वो आगे कहती हैं कि यह एक “कॉमेडी फिल्म” थी और उनका मतलब यह नहीं था कि सभी महिलाएं ऐसी ही होती हैं. लव रंजन के बचाव में वो कहती हैं, ‘यह एक कॉमेडी फिल्म थी. हमने तीन लड़कियों को एक खास तरीके से दिखाया. हमने नहीं कहा कि सभी लड़कियां ऐसी होती हैं’. (फोटो साभार-इंस्टाग्राम nushrrattbharuccha)

वो आगे बताती हैं, ‘भले ही मुझे फिल्म पसंद नहीं आई, मुझे व्यक्तिगत रूप से मेरा किरदार पसंद नहीं आया, मुझे इसे निभाने में बहुत मजा आया और मैं इसे फिर से करूंगी क्योंकि मैं किरदार का न्याय कर सकती हूं’. (फोटो साभार-इंस्टाग्राम nushrrattbharuccha)

बता दें कि नुसरत भरूचा के करियर को लव रंजन ने ही दिशा दी. वो ‘प्यार का पंचनामा’, ‘प्यार का पंचनामा 2’, और ‘सोनू की टीटू की स्वीटी’ का हिस्सा थी. 25 करोड़ के बजट में बनी सोनू के टीटू की स्वीटी ने बॉक्स-ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर कार्तिक आर्यन और नुसरत भरूचा के करियर को नया रुख दिया. (फोटो साभार-इंस्टाग्राम nushrrattbharuccha)
[ad_2]
Source link