[ad_1]
Last Updated:
(रिपोर्ट – संजय यादव). वैसे लौकी एक ऐसी सब्जी है जिसकी खेती कर किसान अच्छा लाभ ले सकते हैं. क्योंकि लौकी का सेवन पूरे देश में किया जाता है, जिससे इसकी डिमांड बाजारों में बनी रहती है. इसी वजह से किसान इस फसल से अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.

लौकी एक ऐसी सब्जी है जिसकी मांग पूरे साल बनी रहती है. किसानों के लिए यह फायदेमंद फसल है. हालांकि, कई बार पौधों में फूल लगने के बाद वे सूख कर झड़ जाते हैं. इस समस्या का समाधान पौधों को उचित पोषण देकर किया जा सकता है. पौधों की जड़ों में पोषक तत्वों का प्रयोग करने से फूल और फल दोनों की संख्या में वृद्धि होती है. किसान इस तरीके से अपनी उपज बढ़ाकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.

जिला कृषि अधिकारी राजितराम ने बताया कि लौकी की खेती वैसे तो किसान बड़े पैमाने पर करते हैं और लौकी की फसल से अच्छी आमदनी भी होती है. पर कभी-कभी लौकी की खेती तो अच्छी होती है, पर इनमें फूल और फल बेहद कम आते हैं, जिससे किसानों को नुकसान भी होता है. वहीं, किसान अगर लौकी के पौधों में इस चीज का उपयोग करते हैं तो लौकी का पौधा फलों से भर जाएगा.

वैसे सरसों की खली लौकी के पौधे के लिए बहुत लाभकारी होती है क्योंकि सरसों की खली में नाइट्रोजन, फॉस्फोरस, पोटैशियम, और सल्फर जैसे पोषक तत्व होते हैं जो बेल में लौकी की पैदावार को कई गुना ज्यादा बढ़ाते हैं और फूल झड़ने और सूखने की समस्या को खत्म करते हैं. सरसों की खली को मिट्टी में मिलाने से जड़ों में फंगस नहीं लगती और लौकी की बेल स्वस्थ रहती है. लौकी के पौधे में सरसों की खली का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए.

लौकी के पौधे में सरसों की खली का इस्तेमाल बहुत असरदार साबित होता है. इसका इस्तेमाल करने के लिए 100 ग्राम सरसों की खली को 1 लीटर पानी में भिगोकर रातभर के लिए रखना है और फिर पोषक तत्वों से भरपूर इस पानी को दूसरे दिन अच्छे से मिलाकर लौकी के जड़ में डालना है. इसका इस्तेमाल सिर्फ महीने में 2 बार ही करना है. ऐसा करने से लौकी की बेल अनगिनत लौकियों से लद जाएगी.

लौकी के पौधे की जब मिट्टी बना रहे हों, तो उसमें मिट्टी के साथ-साथ वर्मी कम्पोस्ट डाला जा सकता है. इसके साथ ही जब लौकी का पौधा बढ़ने लगे, तो इसमें समय-समय पर नीम खली और सीवीड से भरपूर फर्टिलाइजर डालें. सीवीड फर्टिलाइजर आपको दुकानों पर आसानी से मिल जाएगा और यह आपके लिए फायदेमंद भी होगा. इससे फलों की पैदावार ज्यादा होगी और आपको जल्दी असर दिखेगा.
[ad_2]
Source link