[ad_1]
Last Updated:
Churu News : चूरू के रतनगढ़ थाना इलाके में एक महिला वकील ने अपनी साथी वकील को हनीट्रेप कर लिया. बाद में उससे नौ लाख रुपये की डिमांड की. पुलिस ने आरोपी महिला वकील को पीड़ित से 60 हजार रुपये लेते गिरफ्तार कर लिय…और पढ़ें

पुलिस गिरफ्त में आरोपी महिला वकील.
हाइलाइट्स
- महिला वकील ने साथी वकील को हनीट्रैप में फंसाया.
- पांच साल से ब्लैकमेल कर 5.5 लाख रुपये हड़पे.
- पुलिस ने 60 हजार रुपये लेते हुए महिला वकील को गिरफ्तार किया.
चूरू. चूरू जिले के रतनगढ़ में हनीट्रैप का एक अनोखा केस सामने आया है. यहां एक महिला वकील एक अन्य वकील को रेप के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर पिछले पांच साल से ब्लैकमेल कर रही थी. उसने वकील से करीब साढ़े पांच लाख रुपये हड़पने के बाद नौ लाख से अधिक की राशि की मांग की थी. पीड़ित वकील की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर रतनगढ़ में महिला वकील ज्योति को 60 हजार रुपये लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.
रतनगढ़ थानाधिकारी दिलीप सिंह शेखावत ने बताया कि रतनगढ़ के एक वकील ने रिपोर्ट दी कि महिला वकील ज्योति उसे पिछले पांच साल से ब्लैकमेल कर रही है. वह नौ लाख तीन हजार रुपये की मांग कर रही है. रुपये नहीं देने पर रेप के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रही है. महिला वकील ज्योति ने जब वकील से रुपये मांगे तो वकील ने कहा कि उसके पास इतनी बड़ी रकम नहीं है और वह इसे किश्तों में देगा. उसने बुधवार को 60 हजार रुपये देने को कहा.
जवान छोरी अस्पताल में ढहा रही थी ‘गजब’, राज खुला तो दंग रह गए अधिकारी, दौड़ी-दौड़ी आई पुलिस
60 हजार रुपये लेते किया गिरफ्तार
मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने महिला को रंगे हाथों पकड़ने का प्लान बनाया. बुधवार दोपहर को पुलिस ने अपना पूरा जाल बिछा दिया. तय प्लान के अनुसार वकील 60 हजार रुपये देने के लिए गढ़ परिसर के समीप ज्योति के पास पहुंचा. वहां उसने जैसे ही रुपये ज्योति ने हाथ में दिए उसी समय पुलिस ने दबिश देकर उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.
पीड़ित 2014 से ज्योति के मुकदमों की पैरवी कर रहा था
सीआई दिलीप सिंह शेखावत ने बताया कि पीड़ित वकील साल 2014 से ज्योति के मुकदमों की पैरवी कर रहा था. इसी दौरान दोनों संपर्क में आए. इसका नाजायज फायदा उठाते हुए ज्योति ने पांच साल तक वकील को ब्लैकमेल किया और साढ़े पांच लाख रुपये अपने बच्चों के भरण-पोषण और पारिवारिक आवश्यकताओं के नाम पर ले लिए. पीड़ित वकील ने जब ज्योति से दिए गए रुपयों का तकादा किया तो उसने उसे झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी और नौ लाख तीन हजार रुपये की मांग की. मानसिक रूप से परेशान होकर आखिरकार वकील ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया.
[ad_2]
Source link