Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

वरुण धवन ‘बेबी जॉन’ के फ्लॉप होने के बाद हैं ‘डिप्रेस्ड’? को-एक्टर का खुलासा- उसने कोशिश…

नई दिल्ली. वरुण धवन पिछले काफी समय से एक हिट के लिए तरस रहे हैं. हाल ही में उनकी फिल्म ‘बेबी जॉन’ रिलीज हुई. लोगों को लगा था कि पुष्पा 2 के रफ्तार को ये फिल्म थाम देगी. लेकिन लोगों की उम्मीदों पर पानी फिर गया. फिल्म वरुण धवन के साथ-साथ कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी, जैकी श्रॉफ और राजपाल यादव भी नजर आए हैं. फिल्म फ्लॉप होने के बाद क्या वरुण धवन ‘डिप्रेस्ड’ हैं? इस सवाल का जवाब हाल ही में राजपाल यादव ने दिया. फिल्म में उन्होंने कांस्टेबल राम सेवक की भूमिका निभाई है.

राजपाल यादव ने हाल ही में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई ‘बेबी जॉन’ को लेकर बात की. उन्होंने दावा किया कि अगर लोग पहले से तमिल फिल्म थेरि नहीं देख चुके होते, तो यह फिल्म बेहतर प्रदर्शन करती.

अगर ये रीमेक नहीं होती, तो…
बॉलीवुड बबल से बात करते हुए एक्टर राजपाल यादव ने कहा कि अगर यह रीमेक नहीं होती, तो यह मेरे 25 साल के करियर की सबसे अच्छी फिल्म होती. लेकिन विजय ने इसे पहले ही कर लिया था, दर्शकों ने इसे पहले ही देख लिया था. रीमेक होने के कारण फिल्म का असर बॉक्स ऑफिस पर देखने को पड़ा.

क्या वरुण ‘डिप्रेस्ड’ हैं?
जब उनसे पूछा गया कि क्या बेबी जॉन के फ्लॉप होने के बाद वरुण ‘डिप्रेस्ड’ हैं? इस सवाल के जवाह में राजपाल यादव ने कहा, ‘वरुण बहुत प्यारा लड़का है, बहुत मेहनती है. उसने हमेशा कुछ अलग करने की कोशिश की है और उसकी कोशिशों की सराहना की जानी चाहिए क्योंकि जोखिम लेना बड़ी बात है.’

25 दिसंबर रिलीज हुई थी फिल्म
25 दिसंबर 2024 को रिलीज हुई ‘बेबी जॉन’ में कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी और जैकी श्रॉफ ने भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं. फिल्म की कहानी इंस्पेक्टर सत्य वर्मा (धवन), उर्फ बेबी जॉन, के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी बेटी खुशी और पुराने दोस्त राम सेवक (राजपाल यादव) के साथ शांतिपूर्ण जीवन जी रहा है. हालांकि, उसके अतीत के रहस्य उसके जीवन में उथल-पुथल मचा देते हैं, जब वह बाबर शेर (जैकी श्रॉफ) के साथ खतरनाक लड़ाई में उलझ जाता है.

फिल्म को नहीं मिले अच्छे रिव्यूज
फिल्म को क्रिटिक्स और पैंस से निगेटिग रिव्यूज मिले हैं. फिल्म को लेकर कई क्रिटिक्स का कहना है कि फिल्म राइटिंग और डायरेक्शन में कमजोर रही, जिस वजह से कहानी खिंची हुई लगती है, जिसमें फर्स्ट हाफ धीमा है और अक्षय कुमार की राउडी राठौर की याद दिलाता है. हालांकि दूसरा सेकेंड हाफ गति पकड़ता है, लेकिन इसमें न तो सस्पेंस है और न ही मौलिकता.

‘बेबी जॉन’ का बजट और कलेक्शन
आपको बता दें कि ‘बेबी जॉन’ को 180 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया है, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ रुपये से भी कम कमा पाई.

Tags: Entertainment news., Rajpal yadav, Varun Dhawan

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment