Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

शकीला, असली नाम बादशाह बेगम, ने 1949 में फिल्म ‘दुनिया’ से करियर शुरू किया. गुरु दत्त, शम्मी कपूर संग काम किया. शादी के बाद करियर छोड़ा, विदेश गईं, तलाक के बाद मुंबई लौटीं. 2017 में निधन हुआ.

वहीदा रहमान-नंदा की पक्की सहेली, रिश्ते में कहलाई सुपरस्टार की साली साहिबा; शादी कर लगा लिया करियर पर ग्रहण

हाइलाइट्स

  • शकीला ने 1949 में फिल्म ‘दुनिया’ से करियर शुरू किया.
  • शादी के बाद शकीला ने करियर छोड़ा और विदेश चली गईं.
  • 2017 में 82 साल की उम्र में शकीला का निधन हुआ.

वैसे तो हिंदी सिनेमा में एक से एक हीरोइनों ने काम किया. ऐसे ही एक हसीना थीं जिन्हें लोग गोल्डन स्माइल वाली कहते थे. कहने को ये नामी परिवार से आती थीं और इनके जीजा जी भी बड़े स्टार थे. मगर खुद ने सुपरहिट करियर पर ग्रहण लगा लगा लिया था. गुरु दत्त, शम्मी कपूर से लेकर देवानंद के साथ काम करने वाली इस एक्ट्रेस ने शादी करके सुपरहिट करियर को छोड़ दिया और विदेश चली गई. मगर वो शादी भी न चल सकी और वह मुंबई लौट आई. तो चलिए इस एक्ट्रेस से रूबरू करवाते हैं.

ये कहानी है एक्ट्रेस शकीला की. जिनका असली नाम बादशाह बेगम है. 1 जनवरी 1935 में जन्मी शकीला अब इस दुनिया में नहीं हैं. 20 सितंबर 2017 को उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. 82 साल की उम्र में हार्ट अटैक के चलते मुंबई में उनकी मौत हो गई थी. फिर मुंबई के माहिम कब्रिस्तान में उनका अंतिम संस्कार हुआ था.

शकीला का परिवार
सबसे पहले शुरुआत करते हैं शकीला के परिवार से. सुपरस्टार जॉनी वॉकर रिश्ते में इनके जीजा लगते हैं. दरअसल शकीला की सगी बहन नूर की शादी जॉनी वॉकर से हुई थी.दोनों बहनों ने गुरु दत्त की आर पार में साथ में काम भी किया था. शकीला की एक बहन और थीं जिनका नाम था नसरीन. जिन्होंने कुछ फिल्में की और फिर शादी के बाद करियर पर ब्रेक लगा दिया. नसरीन ने नील कमल से लेकर फूल बने अंगारे (1963) में काम किया था.

एक्ट्रेस शकीला की शादी, तलाक फिर शादी
शकीला ने साल 1963 में शादी का फैसला लिया. ये वो साल था जब वह करियर में दबाकर हिट फिल्मों में काम कर रही थीं. उन्होंने वाय.एम इलियास संग शादी कर ली. ब्याह के बाद उन्होंने करियर पर फुलस्टॉप लगा लिया और लंदन चली गईं. मगर कुछ सालों में वह विदेश से लौट आईं और उनकी शादी टूट गई.

जवान बेटी की मौत
शकीला ने एक बार फिर मुंबई का रुख किया. कहते हैं कि फिर उन्होंने एक अफगान के शख्स से शादी कर ली. वह शख्स भारत में काउंसल जनरल के रूप में काम करता था. दूसरी शादी के बाद उनकी एक बेटी मीनाज भी हुईं. दोनों फिर दोबारा विदेश चले गए. मगर इस बार उनकी जिंदगी में ऐसा तूफान आया जिसके बारे में उन्होंने सोचा तक नहीं था. हुआ ये कि उनकी जवान बेटी ने कथित रूप से खुदकुशी कर ली. इस घटना के बाद वह दोबारा मुंबई लौट आई थीं.

सुपरहिट करियर

actress shakila
अब आते हैं शकीला के करियर पर. वह अपने जमाने की सुपरहिट हीरोइन थीं. जिनकी नंदा, वहीदा रहमान, माला सिन्हा, निम्मी और सायरा बानो के साथ अच्छी पटती थीं. ये उनके अच्छे दोस्त थे. शकीला को करियर में फेम मिला था फिल्म ‘आर पार’ (1954) से. जिसमें उन्होंने गैंगस्टर की प्रेमिका का रोल अदा किया था. इस फिल्म में उन्होंने सुपरहिट गाने ‘बाबूजी धीरे चलना’ और ‘हूं अभी मैं जवान’ को अमर कर दिया था.

एक्ट्रेस शकीला का करियर

शकीला ने करियर की शुरुआत 1949 में फिल्म ‘दुनिया’ से की थी, जिसमें उन्होंने उस समय की लोकप्रिय एक्ट्रेस सुरैया के साथ काम किया. फिर वह ‘लाल परी’ (1954), ‘अली बाबा 40 चोर’ (1954) और ‘हातिम ताई’ (1956) जैसी कई फिल्मों में नजर आईं. 14 साल के करियर में उन्होंने शक्ति सामंत जैसे प्रमुख निर्देशकों और शम्मी कपूर (चाइना टाउन) और राज कपूर (श्रीमान सत्यवादी) जैसे स्टार्स के साथ भी काम किया.

homeentertainment

वहीदा रहमान-नंदा की पक्की सहेली, रिश्ते में कहलाई सुपरस्टार की साली साहिबा

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment