[ad_1]
Last Updated:
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का मानना है कि बायें हाथ के स्पिनर लियाम डॉसन को टीम में शामिल करने से मेजबान टीम को मजबूती मिली है.

नई दिल्ली. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का मानना है कि बायें हाथ के स्पिनर लियाम डॉसन को टीम में शामिल करने से मेजबान टीम को मजबूती मिली है क्योंकि वह ऑलराउंडर हैं और टीम को संतुलन प्रदान कर रहे हैं. डॉसन ने भारत के खिलाफ पहले दिन गेंदबाजी करते हुए 1 विकेट अपने नाम किए थे.
शोएब बशीर की चोट के कारण आठ साल के अंतराल के बाद प्लेइंग XI में शामिल किए गए 35 वर्षीय डॉसन ने भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन शानदार फॉर्म में चल रहे यशस्वी जायसवाल को अपनी सातवीं गेंद पर ही आउट करके अपना प्रभाव छोड़ा.
डॉसन ने इससे पहले अपना आखिरी टेस्ट मैच 2017 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। उन्होंने काउंटी क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करके इंग्लैंड की टीम में वापसी की. डॉसन ने पहले दिन के खेल में यशस्वी जायसवाल का विकेट लिया था जो फिफ्टी बना चुके थे. शतक की ओर बढ़ने के दौरान उन्हें डॉसन ने आउट किया.
Contact: satyam.sengar@nw18.com
[ad_2]
Source link