Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

India’s First Airport to Connect 150 Destinations: देश का वह पहला एयरपोर्ट कौन सा है, जो देश-विदेश के 150 डेस्टिनेशन को कनेक्‍ट करता है. दिल्‍ली, मुंबई या फिर कोई तीसरा एयरपोर्ट? दरअसल, रविवार को इस भारतीय एयरपोर्ट से बैंकॉक-डॉन मुआंग के लिए नई फ्लाइट शुरू हुई है. इस फ्लाइट के लैंड होते ही यह भारतीय एयरपोर्ट, देश का इकलौता ऐसा एयरपोर्ट बन गया, जो देश-विदेश के 150 डेस्टिनेशन को कनेक्‍ट करता है.

तो चलिए, आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि यह एयरपोर्ट कोई और नहीं, आपका अपना दिल्‍ली का इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट है. रविवार को दिल्‍ली से बैंकॉक-डॉन मुआंग (डीएमके) के बीच सीधी उड़ानें शुरू होने के साथ आईजीआई एयरपोर्ट ने नकेवल यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर ली है, बल्कि ग्‍लोबल एविएशन हब में अपनी मजबूत उपस्थिति भी दर्ज कराई है. साथ ही, आईजीआई एयरपोर्ट भारत आने के लिए पैसेंजर्स का पसंदीदा गेट वे भी बन गया है.

दिल्‍ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) के अनुसार, रविवार को थाई एयर एशिया एक्स (Thai AirAsia X) एयरलाइंस ने दिल्ली एयरपोर्ट से बैंकॉक-डॉन मुआंग (डीएमके) के बीच डायरेक्‍ट फ्लाइट लांच की है, जो आईजीआई एयरपोर्ट से जुड़ने वाला 150वां डेस्टिनेशन है. फिलहाल, एयरलाइंस दिल्ली एयरपोर्ट से बैंकॉक-डॉन मुआंग के बीच दो फ्लाइट ऑपरेट करेगी. वहीं जनवरी 2025 में इस फ्रिक्‍वेंसी को दो से बढ़ाकर चार फ्लाइट करने की भी योजना है.

आईजीआई एयरपोर्ट पैसेंजर्स का पसंदीदा ‘गेट-वे ऑफ भारत’
डायल के अनुसार, इस नई ऐतिहासिक उपलब्धि के साथ आईजीआई एयरपोर्ट पैसेंजर्स के लिए उनका पसंदीदा ‘गेट-वे ऑफ भारत’ बन गया है. बीते कुछ समय में आईजीआई एयरपोर्ट ने 20 नए इंटरनेशनल डेस्टिनेशन को दिल्‍ली से जोड़ा है. इन डेस्टिनेशन में पेन्ह, बाली डेनपसार, कैलगरी, मॉन्ट्रियल, वैंकूवर, वाशिंगटन डलेस, शिकागो ओ’हारे, टोक्यो हनेडा आदि शामिल हैं. साथ ही, आईजीआई एयरपोर्ट ने बीते कुछ समय में पैसेंजर ट्रांसफर वॉल्‍यूम में 100 फीदसी की बढ़ोत्‍तरी दर्ज की है.

आईजीआई एयरपोर्ट बना साउथ एशिया का लीडिंग ट्रांजिट हब
डायल के अनुसार, पैसेंजर ट्रांसफर वॉल्‍यूम में 100 फीसदी की बढ़ोत्‍तरी के साथ आईजीआई एयरपोर्ट साउथ एशिया का लीडिंग ट्रांजिट हब भी बन गया है. आपको यह जानकार हैरानी होगी कि लंबी दूरी के विदेश गंतव्‍यों से आने वाली 88 फीसदी से अधिक फ्लाइट्स का डेस्टिनेशन दिल्‍ली का आईजीआई एयरपोर्ट है. वहीं, भारत से टेकऑफ होने वाली लंबी दूरी की साप्‍ताहिक उड़ानों में 56 फीसदी आईजीआई एयरपोर्ट से परिचालित होती हैं. साथ ही, लंबी दूरी के 50 फीसदी पैसेंजर ने दिल्‍ली एयरपोर्ट को गेट-वे ऑफ इंडिया के तौर पर चुना है.

Tags: Airport Diaries, Aviation News, Delhi airport, Delhi news, IGI airport, Mumbai airport

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment