[ad_1]
नई दिल्ली. बॉक्स ऑफिस पर अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2: द रूल’ का जलवा बरकरार है. इस फिल्म की कमाई की रफ्तार जारी है. कुछ दिनों पहले ही देशभर में फिल्म ने 1000 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया था और अब इसकी कमाई 1100 करोड़ से ज्यादा हो चुकी है. 24वें दिन फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल आया है. चलिए आपको बताते हैं कि अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने भारत में अब तक कितने करोड़ की कमाई कर ली है.
अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2: द रूल’ साल 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने पहले हफ्ते 725.8 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. दूसरे हफ्ते 264.8 करोड़ रुपये की कमाई हुई. तीसरे हफ्ते फिल्म ने 129.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. वहीं, ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने चौथे शुक्रवार को 8.75 करोड़ रुपये का बिजनेस किया.
1100 करोड़ के पार हुआ कलेक्शन
अब चौथे शनिवार की कमाई का लेटेस्ट आंकड़ा सामने आ गया है. सैकनिल्क के अनुसार, अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने 24वें दिन देशभर में 12.5 करोड़ रुपये की कमाई की है. इस तरह भारत में फिल्म अब तक 1141.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है. इसमें हिंदी वर्जन का कलेक्शन 700 करोड़ रुपये है. इसके साथ ही ‘पुष्पा 2: द रूल’ अल्लू अर्जुन के करियर की हाईएस्ट ग्रोसिंग फिल्म बन चुकी है.
दुनियाभर में फिल्म ने की इतनी कमाई
वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो ‘पुष्पा 2: द रूल’ दुनियाभर में 1700 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. यह आमिर खान की ‘दंगल’ और प्रभास की ‘बाहुबली 2’ के बाद सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तीसरी इंडियन फिल्म बन गई है. अगर इसी रफ्तार से अल्लू अर्जुन की फिल्म कमाई करती रही तो बहुत जल्द ‘बाहुबली 2’ का रिकॉर्ड टूट सकता है.
400 करोड़ कमाने वाली SUPERHIT फिल्म, दस्तक देते ही OTT पर किया कब्जा, डंके की चोट पर बनी नंबर 1 मूवी
‘पुष्पा 2: द रूल’ की स्टारकास्ट
गौरतलब है कि अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2: द रूल’ का डायरेक्शन सुकुमार ने किया है और कहानी भी उन्होंने ही लिखी है. इसमें रश्मिका मंदाना, फहद फाजिल, जगपति बाबू, सुनील और राव रमेश जैसे सितारे अहम किरदारों में हैं. फिल्म का पहला पार्ट पुष्पा: द राइज’ साल 2021 में आई थी जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई.
Tags: Allu Arjun, Box Office Collection, Fahadh faasil, Rashmika Mandanna, South cinema News
FIRST PUBLISHED : December 29, 2024, 12:07 IST
[ad_2]
Source link