Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Agency:News18 Uttar Pradesh

Last Updated:

Varanasi Rope Way Trial Run: वाराणसी के कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने बताया कि फिलहाल डमी गंडोला (रोप वे ट्राली) के साथ इसका ट्रायल रन शुरू हुआ है, जो कई महीनों तक चलेगा और अलग अलग स्टेप पर इसका ट्रायल होगा.

वाराणसी में शुरू हुआ रोप वे ट्रांसपोर्ट का ट्रायल रन, सितंबर से लोग कर सकेंगे सफर

रोपवे का ट्रायल रन शुरू

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में देश के पहले अर्बन रोप वे ट्रांसपोर्ट का ट्रायल रन शुरू हो गया है. ट्रायल रन के पहले दिन आसमान में तारों पर चलते रोप वे ट्राली (गंडोला) को देखने के लिए सड़कों पर लोगो की भीड़ लग गई. पहले दिन कैंट रेलवे स्टेशन से काशी विद्यापीठ होते हुए रथयात्रा स्टेशन के तक डमी ट्राली का ट्रायल रन कराया गया.

लोकल 18 से बातचीत में वाराणसी के कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने बताया कि फिलहाल डमी गंडोला (रोप वे ट्राली) के साथ इसका ट्रायल रन शुरू हुआ है जो कई महीनों तक चलेगा. अलग-अलग स्टेप पर इसका ट्रायल होगा. पहले डमी गंडोला को धीमी रफ्तार से चलाया जाएगा फिर उसके बाद उसकी संख्या बढ़ाई जाएगी. करीब डेढ़ महीने बाद फिर इसकी लोड टेस्टिंग होगी और उसके बाद भी कई स्तर पर इसकी टेस्टिंग का काम चलेगा.

तय समय पर शुरू हुआ ट्रायल

उन्होंने बताया कि जनवरी महीने में ही इसके ट्रायल रन की डेडलाइन तय की गई थी और उसी समय के बीच अब इसका ट्रायल रन शुरू हो गया है. माना जा रहा है इसी साल सितंबर महीने तक आम लोग भी इससे सफर कर सकेंगे. इस रोप वे ट्रांसपोर्ट का काम पूरा होने के बाद काशी विश्वनाथ आने वाले भक्तों की राह आसान होगी.

90 फीसदी काम हुआ पूरा

बताते चलें कि काशी में इसके लिए तीन रोप वे स्टेशन का काम लगभग 90 फीसदी तक पूरा हो गया है. इसके अलावा गोदौलिया पर चौथे स्टेशन के निर्माण का काम भी तेजी से जारी है. रोपवे ट्रांसपोर्ट के लिए शहर में खम्बे और उसपर रोप लगाने का काम भी पूरा है.

15 मिनट में तय होगा सफर

कैंट से गोदौलिया के बीच कुल चार स्टेशन बनाए जा रहे हैं. 4 किलोमीटर के इस सफर को अभी तय करने में करीब 40 से 45 मिनट का समय लगता था, लेकिन इस रोपवे ट्रांसपोर्ट के शुरू होने के बाद पर्यटक महज 15 मिनट में यह दूरी तय कर सकेंगे.

90 सेकेंड में मिलेगा गंडोला

इस रोप वे ट्रांसपोर्ट से हर दिन करीब 60 से 80 हजार लोग सफर कर सकेंगे. हर 90 सेकेंड में लोगों को इस रोप वे ट्रान्सपोर्ट के लिए ट्राली (गंडोला) मिलेगा. एक ट्राली में 10 लोग सफर कर पाएंगे.

homeuttar-pradesh

वाराणसी में शुरू हुआ रोप वे ट्रांसपोर्ट का ट्रायल रन, सितंबर से कर सकेंगे सफर

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment