[ad_1]
Last Updated:
साल 2024 में भारत के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले जसप्रीत बुमराह और स्मृति मंधाना को विजडन क्रिकेटर आफ दि ईयर के लिए चुना गया. टी-20 में यह सम्मान वेस्टइंडीज के विकेटकीपर निकोलस पूरन को दिया गया है.विजडन ने इन…और पढ़ें

बुमराह-मंधाना को विजडन ने चुना साल 2024 का बेस्ट क्रिकेटर
हाइलाइट्स
- जसप्रीत बुमराह और स्मृति मंधाना विजडन क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुने गए.
- टी-20 में निकोलस पूरन को विजडन सम्मान मिला.
- गस एटकिंसन, लियाम डॉसन, सोफी एक्लेस्टोन भी विजडन सूची में शामिल.
नई दिल्ली. सनसनाती गेंदें और दनदनाते शॉट्स की गूंज क्रिकेट के सबसे प्रतिषठित ऐवार्ड विजडन के दफ्तर कर पहुंची और इसीलिए दो ऐसे भारतीय क्रिकेटर को सम्मान वाली लिस्ट में जगह मिली जिन्होंने साल 2024 में अपनी साख के अनुसार शानदार प्रदर्शन किया . किसी भीा देश में किसी भी मैदान पर इन दोनों खिलाड़ियों ने अपनी अपनी टीम के लिए धमाका किया .
विजडन ने दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर के नाम की घोषणा कर दी है. साल 2024 के लिए भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना और जसप्रीत बुमराह को यह सम्मान दिया गया है. वहीं टी-20 में यह सम्मान वेस्टइंडीज के विकेटकीपर निकोलस पूरन को दिया गया है.
जसप्रीत जैसा कोई नहीं
साल 2024 में जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ऐसी गेंदबाजी की जिसकी वजह से तमाम क्रिकेट एक्सपर्ट ये कहने पर मजबूर हो गए कि वो आल टाइम ग्रेट तेज गेंदबाज है. क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में सबसे खतरनाक गेंदबाज के तौर पर अपनी पहचान बना चुके बुमराह को उनके साल 2024 में यादगार प्रदर्शन के लिए विजडन क्रिकेटर आप दि ईयर चुना गया. टीम के स्टार खिलाड़ी ने अब तक 45 टेस्ट मैच में 19.40 की औसत से 204 विकेट लिए हैं. वहीं 89 वनडे में वो 149 विकेट ले चुके हैं. टी-20 की बात करें तो उन्होंने कुल 70 मैच खेले हैं और 297 विकेट लिए हैं.
मंधाना ने 2024 में किया मैडिक
साल 2024 में 1600 से ज्यादा रन बनाने वाली स्मृति मंधाना ने यह अवॉर्ड दूसरी बार जीता है. इससे पहले वो 2018 में भी विजडन क्रिकेटर ऑफ द ईयर रह चुकी हैं. बाएं हात से स्टाइलिश ब्लेबाजी करने वाली स्मृति मंधाना को विजडन ने दुनिया की बेस्ट महिला खिलाड़ी माना है, उन्होंने 2024 में सभी फॉर्मेट में 1659 रन बनाएं, जो कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के एक कैलेंडर वर्ष में किसी महिला खिलाड़ी की ओर से बनाए गए सबसे अधिक रन हैं. स्मृति मंधाना WPL में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के लिए खेलती है और उनकी कप्तानी में टीम एक बार खिताब भी जीत चुकी है.
पूरन को मिला पुरस्कार
आईपीएल सीजन 18 में में धमाका कर रहे वेस्टइंडीज के विकेटकीपर निकोलस पूरन की बात करें तो उन्होंने 2024 में टी-20 में142 की स्ट्राइक से 464 रन बनाएं. उन्होंने साल 2024 में 21 मैच खेलते हुए 464 रन बनाए और इस दौरान उनका औसत 25 और स्ट्राइक रेट 142 का रहा. विजडन ने इन तीन खिलाड़ियों के अलावा पांच सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों को चुना है. इसमें गस एटकिंसन, लियाम डॉसन, सोफी एक्लेस्टोन, जेमी स्मिथ और डैन वॉरॉल शामिल हैं.विजडन पुरस्कार क्रिकेट में सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक है. यह हर साल विजडन क्रिकेटर्स अलमनैक द्वारा दिया जाता है, जो क्रिकेट के बारे में एक वार्षिक प्रकाशन है. यह पुरस्कार क्रिकेट में सबसे शानदार प्रदर्शन के लिए दिया जाता है.
[ad_2]
Source link