Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

विजय वर्मा से ब्रेकअप की अफवाहों के बीच तमन्ना भाटिया ने महिलाओं को एक जबरदस्त मैसेज दिया है. उन्होंने महिलाओं से अपनी ताकत को अपनाने और सामाजिक मानदंडों को चुनौती देने की बात की है.

विजय वर्मा से मोह हुआ भंग, टूटा तमन्ना भाटिया दिल! अब बोलीं- ‘सच्ची ताकत तब मिलती है, जब हम…’

तमन्ना भाटिया- विजय वर्मा का 3 साल में ही हो गया ब्रेकअप.

हाइलाइट्स

  • तमन्ना भाटिया अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियां में हैं.
  • खबरें हैं कि तमन्ना और विजय वर्मा अलग हो गए हैं.
  • दोनों ने ब्रेकअप की खबरों पर चुप्पी साध रखी है.

नई दिल्ली. तमन्ना भाटिया इन दिनों सुर्खियों में हैं. विजय वर्मा के साथ ब्रेकअप की अफवाहों के बीच हाल ही में उन्होंने प्यार और रिलेशनशिप पर बात की. उन्होंने इस बात को रखा था कि प्यार शर्तों से नहीं होता और ये भी बताया था कि आजकर आखिर क्यों रिलेशनशिप खत्म हो रहे हैं. प्यार में टूटीं ‘बाहूबली’ एक्ट्रेस ने अब अपनी महिला फैंस को एक जबरदस्त मैसेज दिया है. 8 मार्च को पूरी दुनिया महिला दिवस मनाती है. महिलाओं के लिए रखा गए इस खास दिन के लिए तमन्ना ने सभी महिलाओं से अपनी ताकत को पहचानने और समाज के बनाये हुए नियमों को चुनौती देने की बात की है. उन्होंने कहा कि सभी महिलाओं को अपनी कीमत समझनी चाहिए.

तमन्ना भाटिया अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. विजय वर्मा के साथ अपने रिलेशनशिप को उन्होंने स्वीकार किया, लेकिन दूसरे स्टार्स के साथ उनके जब-जब नाम जुड़े तब-तब उन्होंने इसे सिर्फ अफवाह करार दिया. ब्रेकअप की अफवाहों के बीच उन्होंने महिलाओं और लड़कियों की समानता और सशक्तिकरण को लेकर News18 Showsha से बात की.

‘हिम्मत करो और अपनी आवाज उठाओ’
तमन्ना ने कहा, ‘इस महिला दिवस पर हर महिला की ताकत, सहनशीलता और प्रतिभा का जश्न मनाएं. अपनी ताकत को पहचानें, समाज के बनाए नियमों को चुनौती दें, हिम्मत करो और अपनी आवाज उठाओ. सच्ची ताकत तब मिलती है, जब हम खुद की कीमत समझते हैं और एक-दूसरे को बराबरी का दर्जा देने में साथ देते हैं.’ इस साल का थीम है ‘सभी महिलाओं और लड़कियों के लिए: अधिकार, समानता, सशक्तिकरण’ जो लैंगिक समानता को तेजी से पूरा करने के लिए कदम उठाने की बात करता है

‘मेरा काम ही मेरी खुशी है’
वहीं, 2024 तमन्ना के लिए काफी अच्छा साल रहा. उन्होंने अपने काम के जुनून के बारे में कहा था, ‘मैं आज जो कुछ भी कर रही हूं, उसे करने की मुझे बहुत इच्छा थी. जब मैं थिएटर और बाकी काम कर रही थी, तो एक्टिंग से मुझे एक अलग ही खुशी मिलती थी. हालांकि, कई बार बहुत भागदौड़ होती थी, लेकिन मुझे कभी काम जैसा नहीं लगा. मजेदार बात ये है कि लोग मुझसे पूछते रहते हैं कि मुझे खुशी किसमें मिलती है, लेकिन मेरे लिए तो मेरा काम ही मेरी खुशी है और मुझे और मैं कहीं और खुशी नहीं ढूंढती’.

2024 में साउथ से बॉलीवुड में मचाया तहलका
वर्कफ्रंट की बात करें तो तमन्ना हाल ही में क्राइम ड्रामा ‘सिकंदर का मुकद्दर’ में नजर आई थीं. नीरज पांडे द्वारा निर्देशित ये नेटफ्लिक्स सीरीज में अविनाश तिवारी, जिमी शेरगिल, राजीव मेहता, दिव्या दत्ता और जोया अफरोज भी अहम भूमिकाओं में हैं. साल 2024 में वो ‘अरनमलाई 4’ और ‘वेदा’ में भी नजर आई थीं. इसके अलावा, तमन्ना ने ‘Lust Stories 2’ के गाने, ‘आज की रात’ में भी अपने डांस से सभी को हैरान कर दिया था.

‘ओडेला 2’ में नजर आएंगी तमन्ना
जल्द वह तेलुगु फिल्म ‘ओडेला 2’ में नजर आएंगी. इस फिल्म के टीजर में तमन्ना, नागा साधु के रूप में अपने गांव को बचाने के लिए लड़ती हुई दिख रही हैं. इसके टीजर को महाकुंभ मेला में रिलीज किया गया था.

homeentertainment

विजय वर्मा से मोह हुआ भंग, टूटा तमन्ना भाटिया दिल! अब बोलीं- ‘सच्ची ताकत…’

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment